जंतर-मंतर पर बोले राहुल गांधी ‘जब संसद में घुसे थे लड़के, बीजेपी सांसदों की हवा निकल गई’

22 Dec, 2023
Head office
Share on :

जंतर मंतर पर आयोजित INDIA गठबंधन के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं. ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है. नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.’संसद का शीत सत्र के खत्म हो गया है लेकिन सांसदों के निलंबन पर घमासान जारी है.

आज विपक्षी INDIA गठबंधन आज देशभर में प्रदर्शन कर रहा है. मुख्य प्रदर्शन राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया गया जहां तमाम विपक्षी दलों के नेता एकत्र हुए और जमकर सरकार पर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि आज देश में बोलने की आजादी खत्म हो रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं.

देश में भयंकर बेरोजगारी

राहुल गांधी ने संसद में हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘सवाल सिक्योरिटी ब्रीच का तो है लेकिन सवाल ये भी है कि उन युवाओं ने ये प्रोटेस्ट क्यों किया? उसका कारण है बेरोजगारी, देश में भयंकर बेरोजगारी है और युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है. मैंने किसी से कहा कि एक काम करो, एक छोटा सा सर्वे करो, किसी भी शहर में चले जाओ और पता करो कि हिंदुस्तान के जो युवा हैं वो मोबाइल पर दिन में कितना घंटा बिताते हैं. वो भी छोटे शहर में पता कराया, मैं हैरान रह गया कि साढ़े सात घंटे युवा एक दिन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, मेल पर यानि सेलफोन पर रहता है. यानि मोदी सरकार में हिंदुस्तान का युवा साढ़े सात घंटे फोन पर रहता है,क्योंकि मोदी जी ने उसे रोजगार नहीं दिया. जो सिक्योरिटी ब्रीच हुआ संसद में वो इसी वजह से हुआ क्योंकि युवाओं को रोजगार नहीं मिला और वह कूदकर संसद में आ गए.’

संसद की सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरा

सांसदों के निलंबन का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए. उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा. वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए… जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई थी.. वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी! .. इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है. अमित शाह से सवाल से पूछा कि आप गृह मंत्री हैं ये दो युवा संसद में कैसे आ गए? तो उन्होंने जवाब नहीं दिया बल्कि 150 सांसदों को बाहर कर दिया.’

राहुल ने आगे कहा, ‘हर सांसद लाखों वोट लेकर आता है. आपने केवल 150 लोगों का अपमान हीं किया बल्कि हिंदुस्तान की 60 फीसदी जनता का मुंह बंद किया. आप सोचते हैं कि आप जनता को डरा देंगे. आप अग्निवीर योजना लाए और युवाओं से आपने देशभक्ति की फीलिंग छीनी. जब युवा अग्निवीर के खिलाफ खड़े हुए  तो आपने उनसे कह दिया कि आप प्रदर्शन करेंगे तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.’ 

अपने भाषण के अंत में राहुल गांधी ने कहा, ‘हम सब विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं. ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच में है. जैसे मैंने कहा कि नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. जितना आप लोगों को डराएंगे उतना इंडिया एलाएंस भाईचारा फैलाएगा, एकता फैलाएगा.’

News
More stories
Rajasthan: महिला ने पूर्व बाड़मेर विधायक और 8 अन्य पर लगाया दुष्कर्म का आरोप