चार धाम यात्रा: 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन, अब चेकिंग भी होगी

16 May, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने आज देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में चार धाम यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि अभी तक 26 लाख 73 हजार 519 श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 2 लाख 74 हजार श्रद्धालु दर्शन भी कर चुके हैं।

यात्रा में वृद्धि:

इस बार चार धाम यात्रा में पिछली बार की तुलना में करीब दो गुना अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। जिसके चलते यात्रा पर अधिक दबाव बढ़ा है। पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं की अधिक संख्या का यह भी कारण है कि जिन श्रद्धालुओं की दर्शन तिथि दूर है वह भी उस तिथि से पूर्व दर्शन कर रहे हैं।

चेकिंग व्यवस्था:

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यात्रा में चेकिंग भी की जाएगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अपनी निर्धारित दर्शन तिथि पर ही दर्शन करें।

अभी तक यात्रा के दौरान मौतें:

अभी तक यात्रा के दौरान 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है। कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु डॉक्टरों के मना करने के बाद भी यात्रा कर रहे हैं।

अन्य जानकारी:

  • हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है।
  • यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर सकते हैं।

Tags : #चारधामयात्रा #गढ़वाल #देहरादून #श्रद्धालु #पंजीकरण #चेकिंग #मौतें

Shubham Kotnala

News
More stories
मालगाड़ी हादसे में ग्रामीण की दर्दनाक मौत, रिश्तेदार घायल