पंच केदार: 18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, गोपेश्वर से निकली उत्सव डोली

16 May, 2024
Head office
Share on :

चमोली: पंच केदार में भगवान शिव के चतुर्थ रूप रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। गुरुवार को धूमधाम से गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर परिसर से रुद्रनाथ की उत्सव डोली अपने धाम के लिए रवाना हो गई।

डोली यात्रा का भव्य आयोजन:

  • गुरुवार, 11 मई: गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से भगवान रुद्रनाथ की प्रतिमा को विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में स्थापित किया गया।
  • शुक्रवार, 12 मई: पूजा-अर्चना एवं भोग आरती के बाद, रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए ल्वींठी बुग्याल रवाना हुई।
  • बुधवार, 17 मई: देर शाम डोली रुद्रनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेगी।
  • गुरुवार, 18 मई: प्रातः 5 बजे, मंगला आरती एवं वेद मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष की व्यवस्थाएं:

  • इस वर्ष मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे।
  • मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित की गई।

श्रद्धालुओं के लिए जानकारी:

  • श्रद्धालुओं को 18 मई से रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन के लिए अनुमति दी जाएगी।
  • यात्रा के दौरान मौसम का ध्यान रखें और गर्म कपड़े साथ रखें।
  • पर्यावरण का ध्यान रखें और कूड़ा-करकट न फैलाएं।

Tags : #पंचकेदार #रुद्रनाथ #मंदिर #उत्सवडोली #गोपीनाथ #चमोली #उत्तराखंड #यात्रा #श्रद्धालु #देवभूमि

News
More stories
पंजाब के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा लापरवाही का चौंकाने वाला मामला