सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया।

01 Nov, 2021
Head office
Share on :

नई दिल्ली : राष्ट्रीय एकता दिवस-लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में सरदार पटेल के जीवन से संबंधित प्रमुख घटनाओं से जुड़ी तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। यह प्रदर्शनी 14 नवंबर तक चलेगी।

फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के सचिव आर.एन. सिंह द्वारा किया गया। राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के निदेशक आशीष गुंडल ने आर.एन. सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। आर.एन. सिंह ने प्रांगण में स्थित राष्ट्रीय एकता की प्रतिकृति प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सिंह ने प्रदर्शनी में दर्शाई गई सरदार पटेल के जीवन की विभिन्न घटनाओं से संबंधित तस्वीरें देखीं। इनमें सरदार पटेल का बचपन, छात्र जीवन, खेड़ा जिले में किसानों पर कर में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन, बारडोली किसान आंदोलन, अहमदाबाद नगर पालिका के चुनाव और स्वच्छता समिति की अध्यक्षता, महात्मा गांधी के साथ बैठक तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और भारत में 500 सौ से अधिक रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका से जुड़ी हुई तस्वीरें लगाई गई हैं। सिंह ने प्रदर्शनी के आयोजन में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्नेहली जेना ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया और शोभा जोशी ने कथक नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी। अर्शदीप सिंह ने तबला वादन किया तथा हारमोनियम पर ऋषभ शर्मा ने उनको संगत दी। स्नेहली जेना और शोभा जोशी ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित कविता पर संयुक्त रूप से नृत्य प्रस्तुत किया।

रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, धरोहर विनीता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा रेलवे अब देश की एकता को बनाए रखने में योगदान दे रहा है।

रेलवे बोर्ड के सचिव आर.एन. सिंह रविवार (31-10-2021) को राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में दीप प्रज्ज्वलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से संबंधित तस्वीरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली द्वारा रविवार (31-10-2021) को आयोजित सरदार पटेल जयंती समारोह को संबोधित करती हुई रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, हैरीटेज,  विनीता श्रीवास्तव

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली द्वारा रविवार (31-10-2021) को आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह के अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम

News
More stories
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने “डेयरी सहकार” योजना का किया शुभारंभ