नई दिल्ली: उमेशपाल हत्याकांड मामले में यूपी सरकार लगातार कार्यवाही कर रही है। मंगलवार रात लखनऊ में अतीक अहमद का फ्लैट और लग्जरी कारें जब्त करने के बाद बुधावार को प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है। यहां पुलिस बुलडोजर लेकर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पहुंची। अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का ये घर अवैध निर्माण पर बनाया गया था। जिसके बाद कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़े: बरसाना में लड्डू होली खेलने के पीछे क्या है कथा?
विकास दुबे नहीं बचा तो ये भी नहीं बचेगा – बीजेपी सांसद
इस एक्शन पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जब विकास दुबे नहीं बचा तो ये भी नहीं बचेंगे। अब यदि अतीक की गाड़ी भी पलट जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।
माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा- सीएम योगी
इससे पहले विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं। वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लजहे में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रही है।
सीएम जरूर आरोपियों मिट्टी में मिला देंगे – उमेशपाल की मां
जफर अहमद के घर बुलडोजर चलाए जाने के बाद उमेश पाल की मां का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री योगी की बात पर भरोसा है। सीएम जरूर उन्हें (आरोपियों) मिट्टी में मिला देंगे।
क्या है उमेशपाल हत्याकांड?
बता दें कि आज करीब 18 साल पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में सपा की विधायक पूजा पाल वादी हैं। तीन दिन पहले राजू हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को कोर्ट में सुनवाई से लौटते समय गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था।
Edit By Deshhit News