नई दिल्ली: पूरे देश में 8 मार्च को लड्डू की होली खेली जाएगी लेकिन बरसाने में कल से ही होली पर्व की शुरुआत हो चुकी है। बरसाने में कल बड़ी धूमधाम से राधारानी के मंदिर में लड्डू होली खेली गई। बरसाने में होली का पर्व लड्डू होली के बाद ही शुरुआत होता है और बरसाने में होली से पहले लड्डू होली का आयोजन बहुत भव्य तरीके से होता है।

बरसाने में लडडू की होली खेली जाने की प्रथा द्वापर युग से जुड़ी है। द्वापर युग में सखियों ने श्रीकृष्ण के साथ होली खेलने को न्यौता नंदगांव भेजा था। नंदगांव में जब श्रीकृष्ण ने यह न्यौता स्वीकार कर लिया तो बरसाने के लोग खुश हो गए। उसी खुशी मे आकर बरसाने के लोग एक दूसरे के ऊपर लड्डू फेंकने लगे। उसी समय से बरसाने में लड्डू होली की शुरुआत हुई।

लड्डू का होली में भक्त राधा कृष्ण के प्रेम में मग्न होकर नाचते हैं। हर बार की तरह इस बार भी 10 टन लड्डू से यह होली खेली गई। बरसाने को प्रसिध्द लड्डू होली को देखने लोग विदेश से भी आते हैं।
Edit By Deshhit News