चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, जदयू विधायक ने धर्म परिवर्तन करने की दे दी सलाह।

28 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बीते दिनों रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर पूरे देश में बखेड़ा कर चुके राजद नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने एक बार फिर राम चरितमानस पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रामचरितमानस में जो कूड़ा कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ दोहों पर सवाल किया है, अभी दर्जनों दोहे हैं, जिसे बदलने की जरूरत है। मैं रामचरितमानस पर बोलता रहूंगा। मैं चुप होने वाला नही हूं। बता दें, अपने पहले विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था। विवादित बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर को बयान वापस लेने के लिए कहा था और बयान के बाद नीतीष कुमार ने खुद को इससे अलग कर लिया था। वहीं, रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद जदयू विधायक ने उन्हें धर्म परिवर्तन करने और अनाप शनाप बयान न देने की सलाह दी है।

ये भी पढ़े: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पीएम मोदी ने शिवमोग्‍गा शहर को दी नई सौगात।

विवादित बयान के बाद जदयू विधायक ने चंद्रशेखर को धर्म परिवर्तन करने की दी सलाह

जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर धर्म के बारे में अनाप शनाप बोलना बंद करें। शिक्षा मंत्री बताएं उनका धर्म क्या है? इतनी परेशानी है, तो तो चंद्रशेखर धर्म परिवर्तन कर लें। इतना ही नहीं संजीव कुमार ने कहा कि अगर चंद्रशेखर में हिम्मत है तो दूसरे धर्म पर बोलकर दिखाएं।

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान देने पर अयोध्या के महंत ने जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपये देने की कही थी बात

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले जगद्गुरू परमहंस का संत समिति ने किया  बहिष्कार, जानिए क्यों? - sant samiti boycotted jagadguru paramhans who  demanded hindu rashtra know why upas ...

बता दें, रामचरितमानस पर शिक्षामंत्री के विवादित बायन के बाद अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग की थी। इसके साथ ही महंत ने आगे कहा था कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने जिस तरह से रामचरितमानस ग्रंथ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। उससे पूरा देश आहत है और जो कोई भी बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ काटेगा, उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

क्या था चंद्रशेखर का पहला विवादित बयान?

News State Explainer: रामचरितमानस पर सवाल खड़े करनेवाले प्रो. चंद्रशेखर को  जाननी चाहिए ये बातें | News State Explainer Professor who raised questions  on Ramcharitmanas Chandrashekhar should ...

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर दिए गए अपने पहले बयान में कहा था कि रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। यह समाज में पिछड़ों, महिलाओं और दलितों को शिक्षा हासिल करने से रोकता है। यह उन्हें बराबरी का हक देने से रोकता है। चंद्रशेखर ने दावा किया था कि बाबा साहब अंबेडकर भी मनुस्मृति के खिलाफ थे। मनुस्मृति के बाद रामचरितमानस ने नफरत के इस दौर को आगे बढ़ाया। इस दौरान चंद्रशेखर ने आगे कहा था कि रामचरितमानस की दूसरी चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ सुनाई। इस चौपाई का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि इस चौपाई का मतलब है ब्राह्मण चाहे कितना भी ज्ञान गुण से रहित हो, उसकी पूजा करनी ही चाहिए और शूद्र चाहे कितना भी गुणी ज्ञानी हो वह सम्माननीय हो सकता है लेकिन कभी पूजनीय नहीं हो सकता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भले संविधान निर्माता बने हो लेकिन इस ग्रंथ के अनुसार वे पूजनीय नहीं हो सकते हैं। ऐसा ग्रंथ समाज में नफरत ही फैला सकता है।

चंद्रशेखर के बयान के बाद बीजेपी ने जताया था खासा विरोध

बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा था कि…

bharat jodo yatra rahul gandhi Relaunch bjp spokesperson shehzad poonawalla  vs congress leader surendra rajput | यह भारत जोड़ो नहीं राहुल गांधी का  री-लॉन्च अभियान है- बोले शहजाद पूनावाला तो ...

बिहार के शिक्षामंत्री के विवादित बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा था कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा ‘रामचरितमानस’ नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को ‘नफरत की जमीन’ बताया था। यह संयोग नहीं है। यह वोट बैंक का उद्योग है ‘हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोट’, सिमी और पीएफआई की पैरवी, हिंदू आस्था पर चोट।” क्या कार्रवाई होगी?

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विरोध जताते हुए कहा था कि….

खत्म हो सकती है देश के व्यापारियों की बड़ी समस्या, भाजपा सांसद सुशील मोदी  ने सदन में उठाया मुद्दा - Rajya Sabha member And BJP Laeder Sushil Kumar  Modi raised the issue

पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने चंद्रशेखर को हिंदू विरोधी बताकर उनकी बर्खास्तगी की मांग थी। सुशील मोदी ने इसके लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था।

बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने कहा था कि…

After Taking Oath, Neeraj Kumar Bablu, A Minister In The Nitish Government,  Said I Am Domineering Ann | शपथ लेने के बाद नीतीश सरकार में मंत्री नीरज  कुमार बबलू बोले- मैं दबंग....

बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने कहा था कि शिक्षा मंत्री के बयान से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वो धर्म विशेष को खुश करने के लिए अनाप-शना शनाप बयान दे रहे हैं। बीजेपी के बाकी नेता भी इसे लेकर आरजेडी पर हमलावर हैं। पार्टी ने मनुस्मृति और बंच ऑफ थॉट्स को किनारे कर रामचरितमानस पर टिप्पणी को बहस का मुद्दा बना दिया है।

कांग्रेस ने भी जताया था विरोध

Acharya Pramod Krishnam Questions From Congress On Digvijaya Singh Surgical  Strike Statement | UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से ही सवाल,  दिग्विजय सिंह के बयान पर 'हेडमास्टर ...

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को प्रार्थना पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने मंत्री पर रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था।

Bihar ke shiksha mantri ne ek baar fir Ramcharitmanas pr diya vivadit bayanBihar Latest NewsBihar NewsBihar updated newsChandrashekhar ne ramcharitmanas par apne dusre bayan mai kiya kaha thaChandrashekhar ne ramcharitmanas par apne pehle bayan mai kiya kaha thachandrashekhar yadav ne ek baar fir racharitmanas par diya vivadit bayanChandrashekhar yadav ramcharitmanas par kitni baar vivadit tippadi ki haideshhit newsRamcharitmanas par chandrashekhar yadav ne kiya vivadit tippadi ki thi

Edit By Deshhit News

News
More stories
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास।
%d bloggers like this: