हरिद्वार ग्राम नगला खुर्द के प्रधान के पाए गए फर्जी प्रमाण,ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

01 Mar, 2024
Head office
Share on :

हरिद्वार : जिलाधिकारी आदेश पर एसडीएम की जांच रिपोर्ट को सीडीओ ने फाइल को दबाकर फर्जी प्रमाण – पत्रों से कराई डेढ़ वर्ष प्रधानी सुराज सेवादल ने विरोध धरना प्रदर्शन कर उठाया मामला 4 मार्च को होगा निस्तारण : जिलाधिकारी

मामला बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम नगला खुर्द का प्रकाश में आया है जहा पर कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्जी प्रमाण – पत्रों के आधार पर डेढ़ वर्ष प्रधानी करने का आरोप है और जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट उदयवीर सिंह को जांच कर सीडीओ प्रतीक जैन हरिद्वार को मामला के सुनकर निस्तारण करने के आदेश दिए गए थे और मामला सत्य पाया गया है इसके बाद भी सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन ने उक्त में तारीख पर तारीख पर लगाकर फर्जी पाए गए प्रमाण – पत्रों पर प्रधानी करने का मौका देते रहे लेकिन आज सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सीडीओ कार्यालय का घेराव करते हुए सीडीओ की भ्रष्ट कार्य प्रणाली को उजागर करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया जिसको देखकर सीडीओ प्रतीक जैन कार्यालय के पीछे के रास्ते से कार्यालय से नदारद हो गए।

बाइट: रमेश जोशी
प्रदेश अध्यक्ष सुराज सेवा दल उत्तराखंड
बाइट: मोहम्मद इंतजार
वरिष्ठ नेता सुराज सेवा दल
उत्तराखंड

जिसके बाद सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का क्रोध और अधिक बढ़ गया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीडीओ के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर एस डीएम लक्ष्मी राज चौहान ने आगामी 4 मार्च को मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया तभी जाकर सुराज सेवा दल ने धरना समाप्त किया।

बाइट : मेहरबान अली
शिकायत कर्ता ग्राम नगला खुर्द

रिपोर्ट : सीमा कश्यप

News
More stories
मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत प्रदेश की विभिन्न सड़कों के लिये स्वीकृत हुई धनराशि।