Twitter Logo: 17 सालों तक राज करने के बाद उड़ गई Twitter की नीली चिड़िया, अब सामने आया ‘X’ लोगो

25 Jul, 2023
Head office
Share on :

Twitter Logo Changed: Elon Musk ने Twitter के Logo की रीब्रांडिंग कर दी है. और अब  ट्विटर के लोगो को नीले रंग की चिड़िया से बदलकर X का रूप दे दिया है.

Elon Musk replaces Twitter bird with X:  Elon Musk ने ट्विटर की पूरी तस्वीर बदल दी. उन्होंने ट्विटर पर एक के एक बदलाव किए. पहले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन, फिर व्यू लिमिट और अब Twitter का Url और logo. ट्विटर की चिड़िया उड़ चुकी है. Elon Musk ने Twitter के Logo की रीब्रांडिंग कर दी है. अब

.ये X क्या है, इसका एलन मस्क से क्या कनेक्शन है और नया X प्लेटफॉर्म क्या-क्या सुविधा दे रहा है. आइए जानते हैं सबकुछ.

Twitter का नया Logo ऐसा दिखेगा

Twitter का नया Logo X

ट्विटर की पहचान अब तक नीली चिड़िया रही थी लेकिन अब इसका लोगो बदल दिया गया है. ट्विटर का नया लोगो अब एक्स (X) होगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से ट्विटर ओपन हो जाएगा

यह भी पढ़े : –क्या एलोन मस्क लाने वाले हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म?

उन्होंने पहले भी कहा था कि उन्हें चीनी ऐप We Chat काफी पसंद है और वह ऐसा ही कोई सुपर ऐप आम लोगों के लिए लाना चाहते हैं. 

ये X क्या है

नीली चिड़िया से अब X के रूप में Twitter

ट्विटर की पहचान अब तक नीली चिड़िया से रही लेकिन अब इसका लोगो बदल दिया गया है. ट्विटर का नया लोगो अब एक्स (X) होगा. 

एलन ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.

इसका एलन मस्क से क्या है कनेक्शन

एलन मस्क पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उद्देश्य ट्विटर ब्रांड को खत्म करके नया ब्रांड बनाना है और इसके लिए कंपनी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. इसी क्रम में नया लोगो और डिजाइन जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : आखिर ELon Musk क्यों हुए Twitter खरीदने पर मज़बूर ?

आपको बता दें कि X होल्डिंग्स नाम की कंपनी का निर्माण  ने ट्विटर को खरीदने और चलाने के लिए 1999 में किया था. तब उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी. इसे बाद में एक दूसरी कंपनी के साथ मर्ज कर दिया, जो पेपाल बनी. साल 2017 में मस्क ने PayPal से यूआरएल “X.com” को फिर से खरीदा था. और टि्वटर के सीईओ ने एक ऑडियो लाइव स्ट्रीम के जरिए इसके लोगों को बदलने की घोषणा की उन्होंने ने कहा कि इसे पहले ही बदल देना चाहिए था देरी के लिए माफी मांगते हैं कंपनी के कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर नए लोगों की जानकारी भी दी गई थी इसके बाद इसे बदल दिया गया I

नया X प्लेटफॉर्म क्या-क्या सुविधा दे रहा है.

एलन मस्क ट्विटर को सिर्फ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ही नहीं बनाकर रखना चाहते हैं. वह इसे सुपर ऐप में बदलना चाहते हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि उन्हें चीनी ऐप We Chat काफी पसंद है और वह ऐसा ही कोई सुपर ऐप आम लोगों के लिए लाना चाहते हैं. सुपर ऐप ऐसी सुविधा होती है जिसमें एक ही ऐप में अलग अलग सर्विस, जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस लोगों को एक ही जगह पर मिलती है.

ट्विटर पर नीली चिड़िया ने किया 17 साल राज 

Twitter Board Vows Legal Action After Musk Drops Bid | Twitter Deal Cancel:  टेस्ला के मालिक एलन मस्क के होश उड़ाने वाली है नीली चिड़िया? कोर्ट में  घसीटने की तैयारी, अब होगी

बता दें, ट्विटर पर नीले रंग की चिड़िया 2006 से मौजूद थी. 2006 में जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने ट्विटर की स्थापना की थी. ट्विटर के संस्थापकों का मानना था कि ये एक लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म है और चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ट्विटर का लोगो चिड़िया को बनाया गया. ट्विटर की नीली चिड़िया का नाम लैरी टी बर्ड है जो मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया था. ट्विटर का लोगो कंपनी ने istock से खरीदा था जिसे साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) नाम के व्यक्ति ने बनाया था. उन्होंने इस लोगो को बेचने के लिए प्लेटफार्म पर अपलोड किया था.

Written By : Deepa Rawat

Tags ;- http://Twitter logo change http://Elon Musk replaces Twitter bird with X http://Elon Musk twitter Elon Musk

News
More stories
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब में अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट की जालसाज़ी के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की