स्वाति मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐक्शन, बिभव कुमार को सीएम आवास से हिरासत में लिया गया

18 May, 2024
Head office
Share on :

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस आज सीएम केजरीवाल के आवास पर जांच करने पहुंची थी।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। इस टीम में एडिशनल DCP और ACP भी मौजूद हैं। पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी, और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। कल भी पुलिस की टीम सीएम हाउस जांच करने पहुंची थी।

Tags : #BibhavKumar , #SwatiMaliwal , #Arvind Kejriwal , #दिल्ली पुलिस #आम आदमी पार्टी

News
More stories
बरखड़िया: कटान निरोधक कार्य में अनियमितता, जांच के बाद मानक सुधार