बहराइच: सड़क पार कर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, 10 मिनट तक रुका रहा आवागमन

18 May, 2024
Head office
Share on :

बहराइच, 17 मई: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर पेट्रोलपंप के निकट कल दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक तेंदुआ सड़क पार कर पेड़ पर चढ़ गया, जिससे राहगीरों में भगदड़ मच गई।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे तेंदुआ अचानक सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद वह पास के एक पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुआ को पेड़ पर देखकर राहगीरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी डर के मारे दूर खड़े होकर तेंदुए के हटने का इंतजार करने लगे।

इस दौरान करीब 10 मिनट तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में तेंदुआ धीरे-धीरे पेड़ से उतरकर जंगल की ओर चला गया। इसके बाद ही लोग राहत की सांस ले पाए और सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ शायद जंगल से भटककर सड़क पर आ गया था। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से बचाव के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है।

उवेश रहमान

News
More stories
मौसम विभाग ने किया दिल्ली, यूपी-राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट