गुजरात दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा – कुछ लोग गुजरात का नमक खाकर गुजरात को गाली देते हैं

21 Nov, 2022
देशहित
Share on :

गौरतलब है कि गुजरात की सभी विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी से पत्रकार यसुदान गढ़वी के  नाम की घोषणा की है।

नई दिल्ली: 1और 5 दिसंबर को गुजरात में विधानसभा चुनाव है और गुजरात में पीएम मोदी का दौरे का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन नरेंद्रनगर में जनसभा की। मोदी ने अपनी जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा और साथ ही गुजरात के विकास के लिए मैदान में आने के लिए कहा।

ये भी पढ़े: आज ही के दिन साल 1994 में एश्वर्या राय ने जीता था विश्व सुंदरी का खिताब, इस सवाल का अच्छा जवाब देकर बनी मिस वर्ल्ड

गुजरात का नमक खाकर गुजरात को ही गाली देते है कुछ लोग – मोदी

Gujarat Election 2022: 'मेरी कोई औकात नहीं है...' मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात  दिखा देंगे' वाले बयान पर PM मोदी का कांग्रेस को जवाब - Gujarat Elections  2022 I Have No Aukaat PM
PM MODI

मोदी ने गुजरात दौरे के आखिरी दिन भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया गया है, वे सत्ता में वापस आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। मोदी ने कहा कि कुछ लोग राज्य में बना नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात देश के 80 फीसदी नमक का उत्पादन करता है।

पीएम मोदी ने मेधा पाटकर पर भी भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने पर साधा निशाना

Medha Patkar in Bharat Jodo Yatra

मोदी ने बिना नाम लिए मेधा पाटकर के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया। मोदी ने कहा कि बहुत पहले सत्ता से बेदखल किए गए लोग सत्ता वापस पाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वे उनके साथ चल रहे हैं जिन्होंने नर्मदा बांध परियोजना को 40 साल तक रोके रखा। उन्होंने कहा, ‘गुजरात की जनता ने उन लोगों को सजा देने का फैसला कर लिया है, जिन्होंने नर्मदा बांध परियोजना के काम को 40 साल तक रोककर रखा।’

मोदी की कोई औकात नहीं है, वो जनता का सेवक है – मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पहले कांग्रेस ने मेरे लिए ‘नीच आदमी’, ‘मौत का सौदागर’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब चुनाव के दौरान विकास की बात करने के बजाय कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वे मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे।’ मोदी की कोई औकात नहीं है, वो जनता का सेवक है। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने विवादित बयान दिया था। मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी का घोषणापत्र लांच करने के बाद कहा कि वह गुजरात चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी को उनकी ‘औकात’ दिखाएंगे। पीएम मोदी कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते।

गुजरात को विकसित गुजरात बनाने के लिए आओ मैदान में – पीएम मोदी

UP Election 2022: The noise of campaigning for the third phase has stopped  59 seats in 16 districts will be voted tomorrow - यूपी चुनाव 2022: तीसरे  चरण के प्रचार का शोर
File Photo

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ”अरे आपने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा, मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा, आपको जो कहना था वो कहा, आपको हमारी औकात बताने की जरूरत है? हमारी कोई औकात नहीं थी। मेहरबनी करके विकास के मुद्दों की चर्चा करो। गुजरात को विकसित गुजरात बनाने के लिए आओ मैदान में। औकात बता-बात खेल से न भागो भाई। ”

गुजरात में कुल इतनी सीटों के लिए होगा चुनाव

आपको बता दें कि गुजरात कि विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। गुजरात के कुल 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर मतदाता अपना मत दर्ज कराएगें। दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक गुजरात में वोट देने वाले कुल मतदाता 4.91 करोड़ हैं। जिसमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं।

गुजरात में आप और बीजेपी ने इन उम्मीदवार को उतारा है मैदान में

भूपेंद्र पटेल bhupendra-patel: Latest News, Photos and Videos of bhupendra- patel, भूपेंद्र पटेल हिंदी न्यूज़, इमेज और वीडियो | Page 1
Bhupendra Patel

गौरतलब है कि गुजरात की सभी विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है

Gujarat Election: Why Aap Made Isudan Gadhvi The Cm Candidate, What Will Be  Its Effect On Bjp-congress? - Gujarat Election: इसुदान गढ़वी को ही Aap ने  क्यों बनाया Cm का उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस
Isudan Gadhvi

तो वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी से पत्रकार यसुदान गढ़वी के  नाम की घोषणा की है। गुजरात की सभी विधानसभा सीटों और हिमाचल की विधानसभा सीट के मतों की गणना 8 दिसंबर को होगी। उसी दिन गुजरात और हिमाचल में किस की सरकार बनेगी इसका फैसला हो जाएगा।

Edit By Deshhit News

News
More stories
आज ही के दिन साल 1994 में एश्वर्या राय ने जीता था विश्व सुंदरी का खिताब, इस सवाल का अच्छा जवाब देकर बनी मिस वर्ल्ड