मुख्यमंत्री तोड़ेंगे CM आवास के ‘अपशकुन’ का मिथक, कार्यालय में किया पूजा-अर्चना

09 Jul, 2021
Share on :

देहरादून– काफी समय से वीरान पड़े मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में फिर से चहल-पहल दिखाई दी है. CM पुष्कर सिंह धामी न्यू टैंक रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हवन और पूजा-अर्चना करते हुए इस कार्यालय में फिर से काम शुरू कर दिया है. कार्यालय से कुछ फाइलें भी हाथोंहाथ निपटाई. इस दौरान तमाम मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 माहमारी की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास को कोविड-19 केंंद्न बनाने की घोषणा की थी. आपको बता दें+ कि मुख्यमंत्री आवास को लेकर प्रदेश में तमाम तरह की धारणाएं हैं. इसी कारण पिछले कुछ सीएम इस आवास में जाने से घबराते रहे हैं. लेकिन CM बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने इन सभी अंधविश्वास की बातों को दरकिनार कर कैंप कार्यालय में काम शुरू कर दिया है. और जल्द ही आवास में भी शिफ्ट हो जाएंगे.आपको बता दें कि, उत्तराखंड की राजनीति में CM आवास को लेकर एक बड़ा मिथक ‘अपशकुन’ जुड़ा हुआ है. लोगों का मानना है कि यहां जो भी CM रहता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. लेकिन तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री रहते हुए इस आवास में नहीं रहे और उनकी कुर्सी चली गई।

इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री आवास में जाने से तौबा की। उनकी कुर्सी डोलती रही। बाद में विधानसभा चुनाव में वह किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विस से चुनाव हार गए। बता दें कि, मुख्यमंत्री रहते हुए बीसी खंडूड़ी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत जो भी इस आवास में रहा है किसी का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है. इसके बावजूद एक बार फिर से CM पुष्कर सिंह धामी ने इस कहावत को चुनौती दी है और मुख्यमंत्री आवास में रहने का निर्णय लिया है. इस बार ये कहावत टूटेगी या बरकरार रहेगी ये आने वाला समय बताएगा.

News
More stories
डायट डीएलएड प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से करी मुलाकात, भर्ती में देरी पर जताई निराशा