प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब नौकरशाही में बड़े फेरबदल CM के अपर प्रमुख सचिव बने आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार

09 Jul, 2021
Share on :

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कवायद को अंजाम देने से पहले ही नौकरशाही में बड़े फेरबदल के आसार जताए जा रहे थे. तीरथ राज में नौकरशाही में बड़ा बदलाव नहीं हो पाया. मुख्य सचिव और जिलों के डीएम-पुलिस कप्तान बदले जाने की सिर्फ चर्चाएं तैरती रहीं.
लेकिन मुख्य सचिव को बदले जाने के बाद अब नौकरशाही को ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाने की संभावना जताई जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि सरकार पहले सचिवालय में तैनात कुछ प्रमुख अफसरों के विभागों में बदलाव करेगी और उसके बाद जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान बदले जाएंगे.

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव एसएस संधू इससे पहले उत्तराखंड में सत्ता की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव पद पर तैनात ओमप्रकाश को हटा दिया था.
उनकी जगह 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. संधू प्रदेश के 17वें मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं.

News
More stories
मुख्यमंत्री तोड़ेंगे CM आवास के 'अपशकुन' का मिथक, कार्यालय में किया पूजा-अर्चना