नई टिहरी केमसारी टीनशेड वासियों को 17 साल बाद भी नही मिला हक

02 Sep, 2021
Head office
Share on :

टिहरी गढवाल : पुरानी टिहरी में जलभराव होने पर नई टिहरी केमसारी में बनाई गई टिनशेड कालोनी में शिफ्ट किए गए ठेली-फड़, राजमिस्त्री और मजदूरों को 17 साल बाद भी मालिकाना हक नहीं मिल पाया है, जिससे उन्हें प्रमाणपत्र आदि बनाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर मालिकाना हक देने की मांग की है।

पुरानी टिहरी शहर में जलभराव शुरू होने पर शहर को खाली कराया गया था। तब जिला प्रशासन ने वहां ठेली-फड़, राजमिस्त्री और मजदूरी आदि का काम करने वाले करीब 300 लोगों को बौराड़ी के केमसारी में बनाई गई टिनशेड कालोनी में शिफ्ट किया था, लेकिन 16-17 साल बीतने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। कालोनी वासियों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि उस समय अस्थायी रूप से दी गई टिनशेड कालोनी का अभी तक मालिकाना हक नहीं मिलने से उन्हें जहां स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा है, वहीं बच्चों के प्रमाणपत्र भी नहीं बन पा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान, रामलाल नौटियाल, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, संजय थपलियाल, गणेश लाल, प्रदीप और तौफीक अहमद आदि शामिल थे।

News
More stories
दुखद: पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का आज सुबह हुआ निधन,पीएम ने जताया दुःख