बिहार में फेरीवाला कपड़ा बेचने की आड़ में बेच रहा था शराब, गिरफ्तार

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

गोपालगंज, 6 नवम्बर (आईएएनएस)। शराबबंदी वाले बिहार में पर्व त्योहार के मौसम में शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। इस दौरान शराब तस्कर कई नए तरीके भी ढूंढ लेते हैं। ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब पुलिस ने एक फेरी वाले के पास से 30 लीटर शराब बरामद की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फेरीवाला कपड़ा बेचने की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फेरीवाले को शक के आधार पर रोक लिया और मोटर साइकिल में बंधे उसके कपड़े के बंडल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस भी चौंक गई। इसमें अलग से तहखाना बनाकर शराब की बोतलें रखी गई थी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल ने बताया कि फेरीवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान चंदन टोला निवासी शहाबुद्दीन अली के रूप में की गई है। इसके पास से 30 लीटर शराब और 15,000 रुपया बरामद किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

News
More stories
विशेष 'रिश्तों की दीपावली' एपिसोड के मेजबान बनेंगे 'कुंडली भाग्य' के सितारे