क्यूबा के खिलाफ आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय पाबंदी को जल्द हटाए अमेरिका

04 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 3 नवंबर को प्रेस वार्ता में संयुक्त राष्ट्र महासभा में क्यूबा के खिलाफ अमेरिका के आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय नाकेबंदी का आखिरी प्रस्ताव पारित करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की न्यायोचित आवाज सुनकर जल्द ही क्यूबा के खिलाफ आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय नाकेबंदी हटानी चाहिए।

ध्यान रहे कि 2 नवंबर को 78 यूएन महासभा के पूर्ण सत्र ने पक्ष में 187 मतों, विपक्ष में 2 मतों और मतदान से अलग होने वाले एक मत से क्यूबा के खिलाफ अमेरिका के आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय नाकेबंदी का आखिरी प्रस्ताव पारित किया।

संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 1992 से यूएन महासभा ने लगातार 31वीं बार ऐसा प्रस्ताव पारित किया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की न्यायोचित आवाज और जबरदस्त इच्छा का प्रतिनिधित्व किया है। अमेरिका को यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों के मुताबिक अन्य सदस्य देशों के साथ देशों के बीच सामान्य संबंधों का विकास करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

News
More stories
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी एक चीनी महिला