उत्तराखण्ड: पति की पिटाई कर नवविवाहिता को उठा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला

26 Jul, 2021
Head office
Share on :

रुद्रपुर: पहाड़ की शांत वादियों में भी महिलाएं महफूज नहीं है उत्तराखंड में महिला अपराध की संख्या में वृद्धि हो रही है. महिला अपराध में सबसे ज्यादा घटनाएं बलात्कार और छेड़खानी की है. ऐसे में लगातार बढ़ते महिला अपराध पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बन रहा है. लिहाजा, महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है. उसके बावजूद भी महिला अपराध में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है. ख़बरों के मुताबिक ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर से आया है.जहाँ एक नवविवाहिता को उसके पति से जबरदस्ती करके उठा ले गये.आपको बता दे की रुद्रपुर भूरारानी निवासी सिकंदर पासवान ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू का विवाह 18 जुलाई को ग्राम बलखेड़ा, जिला रामपुर निवासी लक्ष्मण के साथ किया था. शुक्रवार शाम को उसकी बेटी दामाद के साथ बाइक से भूरारानी अपने मायके आ रही थी इसी बीच भूरारानी मोड पर बिंदूखेड़ा निवासी गुरुदास व उसके दो-तीन अज्ञात साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरान उन्होंने उसके दामाद लक्ष्मण की जमकर पिटाई भी की.युवक को बुरी तरह घायल अवस्था मे छोड़कर उसकी नवविवाहिता को उठा ले गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर विवाहिता को बरामद कर लिया जाएगा।इस मामले में कोतवाल बिजेंद्र शाह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि नवविवाहिता की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में हुई अपहरण की यह वारदात जिला पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।

News
More stories
श्रावण माह में हरिद्वार के राजा दक्ष मंदिर में आते है, 'भगवान शिव',जानिए क्या है इतिहास