उत्तराखंड चार धामों में प्रसिद्ध 11 ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट शनिवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद 6 महीने के लिए बंद हो गए बाबा अब 6 महीने के शीतकालीन प्रवास पर उखीमठ में रहेंगे बाबा केदार शनिवार को फूलों से सजी डोली पर आर्मी बैंड की अगुवाई में ओम ओमकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिए रवाना हो गए बाबा की डोली के साथ हजारों भक्त भी रवाना हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8:00 बजे बंद कर दिए गए बाबा की डोली धाम से अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी जबकि 7 नवंबर को बाबा की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल में विराजमान होगी जहां 6 महा तक श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन व पूजा-अर्चना कर सकेंगे आपको बता दें सुबह 4:00 बजे से केदारनाथ मंदिर में बाबा की विशेष पूजा अर्चना शुरू हुई मुख्य पुजारी बागेश लिंग द्वारा बाबा केदार की विधि विधान से अभिषेक कर आरती उतारी गई पुजारी ने बताया कि आज कपाट बंद होने से पहले स्वयंभू लिंग को अनेक पूजा की सामग्री से समाधि दी गई जिसके बाद पहले मंदिर के गर्भ गृह और फिर मुख्य द्वार को 6 महीने के लिए बंद किया गया केदारनाथ में शुक्रवार को बर्फबारी हुई थी इसके बाद से ही केदारधाम में रह रहे श्रद्धालुओं का नीचे आना शुरू हो गया था आपको बता दें इससे पहले 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे थे उन्होंने यहां केदार मंदिर में पूजा अर्चना की थी इसके बाद उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया था पीएम मोदी ने केदारधाम में चल रही परियोजनाओं का भी जायजा लिया था