देहरादून स्थित इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

25 Oct, 2021
Head office
Share on :

देहरादून : देहरादून स्थित इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में आंठवे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शोधार्थियों एवं छात्रों
को पीएचडी, परास्नातक एवं स्नातक की उपाधियाँ प्रदान की गई। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह
ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों में आयोजित किया गया। जिसमें विधि, मैनेजमेंट, तकनीकि एवं बीएड में
पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों एवं शोधार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गई।
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) डॉ उदय बी. देसाई ने मेधावी छात्रों को गोल्ड, सिल्वर एवं
ब्रोंज मैडल सहित उपाधियाँ प्रदान की। इसी दौरान विश्वविद्यालय के ही लॉ स्कूल में कार्यरत डॉ अविषेक राज को भी
डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई है। बताते चलें कि आंठवे दीक्षांत समारोह में इक्फ़ाई विश्वविद्यालय के द्वारा कुल सात
शोधार्थियों को डॉक्ट्रेट की उपाधि दी गई है जिसमें पांच शोधार्थी समारोह में मौजूद थे।
दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ वितरित करने के पश्चात् कुलाधिपति डॉ उदय बी. देसाई ने मौजूद सभी छात्रों एवं
शोधार्थियों को सम्बोधित किया। डॉ देसाई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों के लिए डिग्री प्राप्त करने के बाद बाहरी
दुनियाँ इन्तजार कर रही है जोकि पूरी तरीके से प्रतियोगिता पर आधारित है। और छात्रों बेहतर पेशेवर बनने के लिए तीन
खूबियों को विकसित करना होगा जोकि साहस, तकनीकि में दक्षता एवं एथिक्स है, इन तीन विशेषताओं के आधार पर
कोई भी व्यक्ति एक बेहतर पेशेवर बन सकता है। इक्फ़ाई विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ हर गोपल रेड्डी ने
कानून के छात्रों को डिग्री वितरित करने के बाद उन्हें सम्बोधित किया एवं कानूनी पेशे में सफल होने के कुछ मन्त्र भी
दिए। विदित हो कि डॉ. रेड्डी आचार्य नागार्जुन विश्विद्यालय आंध्रप्रदेश में कानून के प्रोफ़ेसर एवं कुलपति भी रह चुके हैं।

समारोह में हैदराबाद से डॉ दामोदर रेड्डी सहित इक्फ़ाई में सहायक डीन मोनिका खरोला, एसोसिएट डीन डॉ. संजीव
मालवीय, डॉ मीना भंडारी एवं जीऍफ़ चक्रवर्ती भी मौजूद रहे।

News
More stories
गृह मंत्री अमित शाह ने 210 करोड़ रूपए की लागत से बने IIT जम्मू के नए कैंपस का किया उद्घाटन