मनाली, शिमला, हरिद्वार, हिल स्टेशन पर मस्‍ती में घूमे लोगों को पीएम मोदी ने दी चेतावनी

13 Jul, 2021
Head office
Share on :

नई दिल्ली: PM Modi On Covid-19 Guidelines Violations: पीएम मोदी ने कहा है कि लोगों को यह बात समझनी होगी कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी। उन्‍होंने बिना प्रोटोकॉल का पालन किए बाहर निकलने वालों को लताड़ लगाई। कोविड-19 के मामले कम हुए तो लॉकडाउन में ढील दी गई। पाबंदियां हटीं तो लोग घूमने निकल पड़े। हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड के हिल स्‍टेशंस पर भीड़ उमड़ पड़ी। उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही थी तो लोगों ने पहाड़ों का रुख किया। देखते ही देखते इतनी भीड़ हो गई कि कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गईं। मनाली हो या शिमला, मसूरी हो या नैनीताल… हर हिल स्‍टेशन का एक जैसा हाल है। ऐसी लापरवाही देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों को समझाने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है। पीएम ने कहा, ‘मैं जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशनों पर और मार्केट्स में बिना मास्क पहने और प्रोटोकॉल का पालन किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना सही नहीं है। यह चिंता की वजह है। कई बार हम सुनते हैं कि लोग कहते हैं कि हम तीसरी लहर आने से पहले एंजॉय करना चाहते हैं। यह समझना जरूरी है कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी। कई बार लोग पूछते हैं कि तीसरी लहर से निपटने की आपकी क्या तैयारी है। आज हमें यह सोचने की जरूरत है कि तीसरी लहर को कैसे रोकना है। कोरोना ऐसी चीज है, जो खुद नहीं आती है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, ”हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है. इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रुपए का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है. नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी.”

News
More stories
पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हुआ निधन, 1983 में भारत को जिताया था विश्व कप