उत्तराखंड, प्रदेश में लागू कर्फ्यू को 13 जुलाई सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है वहीं अब कोचिंग सेंटर, जिम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

05 Jul, 2021
Share on :

उत्तराखंड में कोविड-19 के नियम पहले की तरह ही रहेंगे जो वर्तमान में लागू है. रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी वहीं अब व्यापारी संगठन अपने हिसाब से 1 दिन दुकान बंद कर सकेंगे प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता जारी रहेगी प्रदेश सरकार ने 50% क्षमता के साथ सभी कोचिंग सेंटर जिम खोलने की अनुमति पहले ही दे दी है इसमें केवल 18 साल की आयु से ऊपर छात्र-छात्राएं को प्रवेश की अनुमति है पहले की तरह पर्यटन स्थल नैनीताल मसूरी रविवार को खुलेंगे इसके स्थान पर मंगलवार को बंद रहेंगे अन्य पर्यटन स्थलों से संबंध में जिला अधिकारी अपने विवेक से निर्णय ले सकेंगे परिस्थिति के अनुसार वे अपने जिले के पर्यटन स्थलों को रविवार को खुला वह मंगलवार को बंद रख सकते हैं सरकार ने इस राज्य के सभी संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व, चिड़ियाघर, वन विभाग के अधीन आरक्षित वन गए अन्य जनता की सुविधा से जुड़ी स्थापना और पर्यटन प्रबंधन रखरखाव के लिए खोल दिए हैं प्रदेश में सोमवार मंगलवार बुधवार गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार खुलेंगे सब्जियां मिठाइयां व अन्य दुकानें शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे.

News
More stories
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की पहली बैठक ली युवाओं के रोजगार को लेकर कई नए फैसले लिए.