परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को दोबारा प्रैक्टिकल का मौका, 10 जुलाई को होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

09 Jul, 2021
Share on :
फोटो क्रैडिट;republic world

सुत्रो के अनुसार: मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को सभी प्रिंसिपल और खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा कराने के निर्देश दिए, कोरोना या अन्य कारणों से परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को दोबारा प्रैक्टिकल का मौका मिलेगा. प्रैक्टिकल से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षाएं,10 जुलाई को ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी.

सीईओ आशा रानी पैन्यूली का कहना हैंं कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के समय कई जगह कंटेनमेंट जोन बने थे, कई जगह बंद थी.कई परीक्षार्थी कोरोना से पीढ़ित थे या जिले से बाहर थे. इस कारण कईयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं हो पायी थीं. अब बोर्ड रिजल्ट जल्द घोषित होने जा रहे हैं. ऐसे में इन परीक्षाथिर्यों के प्रैक्टिकल के लिए दस जुलाई का समय तय कर दिया है. सभी प्रिंसिपलों को आनलाइन या आफलाइन जो भी संभव हो प्रैक्टिकल लेने के निर्देश दिए हैं. जिले भर में विषयवार परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं.

News
More stories
हरिद्वार दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान मैं हुई लूट.