दोनो राज्यों की सहमती के बाद अंतर्राष्टीय बसों को दिल्ली व उत्तराखंड तक चलाने के मिले आदेश

08 Jul, 2021
Share on :

उत्तर प्रदेश रोडवेज समाचार: 2 महीने बाद प्रदेश सरकार में यूपी रोडवेज बसों को दिल्ली में उत्तराखंड जाने की अनुमति दे दी है. आदेश मिलते ही रोडवेज प्रशासन ने बृहस्पतिवार सुबह से दोनों स्थानों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है. अंतर्राष्ट्रीय बसों के संचालन शुरू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी करुणा की दूसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने 9 मई से यूपी रोडवेज बसों को दूसरे प्रदेशों में जाने और दूसरे प्रदेशों से बसों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा एसी बसों का संचालन होता है. बसों का संचालन ना होने के कारण लोग उत्तराखंड सीमा तक यूपी रोडवेज की बसों में से पहुंचते हैं. पैदल सीमा पार करते उत्तराखंड की बसें पकड़कर गंतव्य तक पहुंचते हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जाने वाले यात्री कौशांबी बस अड्डे से उतरकर वहां से मेट्रो द्वारा दिल्ली जा रहे हैं. प्रदेश के बाहर यूपी रोडवेज की बस से नहीं जाने से मंडल में प्रत्येक दिन 25 से ₹30 लाख का राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस आदेश को मिलते ही गुरुवार सुबह से उत्तराखंड के रामनगर काठगोदाम हरिद्वार देहरादून और दिल्ली के लिए संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि शासन से अनुमति मिल गई है. सुबह से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

News
More stories
उत्तराखंड ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने पहली बैठक में आम आदमी को दी 100 यूनिट तक फ्री बिजली की सौगात