हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद् की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे पर योगी सरकार का चला बुलडोजर
नई दिल्ली: अभी हाली ही में योगी के नेतृत्त्व में बीजेपी को भारी बहुमत मिली ही है की योगी की 2.0 की सरकार ने फिर से भू-माफिया पर बुलडोजर चलाने का काम शुरू कर दिया है अभी एक-दो दिन पहले ही मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के अवैध मार्केट पर बुलडोजर चला था कि आज फिर हापुड़ में भू-माफिया की काली कमाई करने वालों पर बाबा का बुलडोजर चला है.

और यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के परिणाम आने के बाद क्यों बनवा रहे हैं लोग बुलडोजर बाबा का टेटू ?
कुछ लोगों ने हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया है. दरअसल, बृजघाट के महामृत्युंजय धाम व शनि मंदिर के पास नगर पालिका की भूमि पर पिछले कुछ महीनों से भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था. जिसके बाद भू-माफिया आस-पास के लोगों को धमकी दे रहे थे की अगर उन्होंने प्रशासन से शिकायत की तो उनके लिए और उनके परिवारों वालों के लिए अच्छा नहीं होगा. लेकिन योगी सरकार को वहां निजी अधिकारीयों से सुचना मिली वहां पर कुछ भू-माफियाओं ने सरकार की जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है फिर क्या था योगी का जादू फिर चढ़कर बोला तभी अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है.

वहां के पुजारी को लगातार धमकियां मिल रही थी जिसके बाद यूपी सरकार के संज्ञान में मामला आया और वहां अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी. शिकायत के बाद गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने अवैध रूप से की गई जमीन के कब्जे पर बुलडोजर चलाने के आदेश दे दिए.

हापुड़ की घटना से पहले योगी की 2.0 की सरकार ने मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रशासन ने मंगलवार को भू-माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध प्रॉपर्टी को ढहा दिया था. माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के एक अवैध कब्ज़े को खाली कराया है. पुलिस ने बताया कि पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था, इसमें सबसे बड़े भू-माफिया बदन सिंह बद्दो और उनके सहयोगी थे. रेणु गुप्ता के नाम से बिल्डिंग बना रखी थी, जिसपर योगी की 2.0 की सरकार ने बुलडोजर चला दिया था अब ये जमीन खाली कराकर यूपी सरकार ने अपने कब्जे में ले ली है.

अभी कुछ महीने पहले ही यानी योगी 2.1 की सरकार ने कानपुर में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया था. तालाब की जमीन 1750 वर्ग मीटर भूमि पर पर कथित रूप से अवैध कब्जा कर भू-माफिया ने उसपर अवैध निर्माण कराया था जिसको कानपुर की कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम ने ध्वस्त कर दिया था.
