प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर में जगह-जगह पीएम देउबा के स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. सीएम योगी खुद स्वागत के लिए एक दिन पहले वाराणसी पहुंच गए.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर में जगह-जगह पीएम देउबा के स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. सीएम योगी खुद स्वागत के लिए एक दिन पहले वाराणसी पहुंच गए. योगी की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी होनी है. आपको बताते चलें कि देउबा एक से तीन अप्रैल तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर आये हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के स्वागत में यूपी के संस्कृति विभाग ने रंगारंग और विस्तृत व्यवस्था की है.

और यह भी पढ़ें- योगी सरकार 2.0 में कानपुर पुलिस का पहला एनकाउंटर, हिस्ट्रीशीटर ढाबा अरेस्ट
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज यानी 03 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दौरे पर हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा भारत में तीन दिन की यात्रा पर आये हैं आज उनका तीसरा दिन है और आज वह वाराणसी पहुंचे हैं, प्रधानमंत्री देउबा की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में ये उनकी पहली मुलाकात है. पीएम देउबा ने अपनी पत्नी के साथ सबसे पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और दर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

बाबा कालभैरव मंदिर के दर्शन
आपको बता दें कि वाराणसी पहुंचकर नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने बाबा काल भैरव के मंदिर में दर्शन पूजन किया और साथ ही बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक भी किया. इस दौरान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे है. बता दें कि, आज के तय कार्यक्रम के अनुसार कालभैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ और नेपाली मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद दोपहर बाद शेर बहादुर देउबा वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

लहराया तिरंगा और नेपाली ध्वज
बाबतपुर एयरपोर्ट से नेपाल के पीएम देउबा का स्वागत किया गया और जहाँ संस्कृति मंत्रालय ने जगह-जगह लोकनृत्य करते हुए बच्चों ने स्वागत किया साथ जब देउबा नेपाली मंदिर की ओर जा रहे थे तब रास्ते में जगह-जगह दोनों देशों के बच्चे हाथ में झंडे लेकर खड़े थे. नेपाल के पीएम जिन-जिन मंदिरों में जाएंगे, उन सभी को फूल-मालाओं से सजाया गया है. नेपाली मंदिर को भी यूपी के प्रशासन ने अपनी ओर से सजाया है.
