नई दिल्ली: 24 दिसबंर को सीरियल ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अलीबाबा के सेट पर अपने को – एक्टर के मेकअप रुम में सुसाइड कर ली थी। आत्महत्या का कारण उनके बॉयफ्रेंड और को – स्टार से ब्रेकअप बताया जा रहा था। तुनिशा सुसाइड केस में उनके को-एक्टर शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार शीजान से पूछताछ कर रही है। इसी के बीच तुनिशा की मां वनीता शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वो शीजान खान के साथ – साथ उनके परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगा रही हैं।
शीजान मेरी बेटी पर इस्लाम कबूल करने का डाल रहा था दबाव- तुनिषा की मां

तुनिषा शर्मा की मां ने मीडिया से बात करते हुए शीजान खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि शीजान ने मेरी बेटी को धोखा दिया है। मेरा बेटी का धर्म बदलने की कोशिश की जा रही थी। शीजान मेरी बेटी को इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डाल रहा था। वह चाहता था कि तुनिशा अपना धर्म बदल ले। इतना ही नही, उसे हिजाब भी पहनने के लिए मजबूर कर रहा था और तुनिशा को उर्दू भी पढ़ाता था।
शीजान की बहन मेरी बेटी को दरगाह लेकर जाती थी – तुनिषा की मां

शीजान की बहन मेरी बेटी को दरगाह लेकर जाती थी। आगे बताया कि, एक दिन तुनिषा ने शीजान के मोबाइल में एक और लड़की की चैट देखी थी और उससे इस बारे में पूछा था। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था और वह बहुत रोई भी थी। उसने मुझसे कहा कि ‘मुझे यूज किया गया है। मेरे साथ धोखा हुआ है। शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। शीजान ने तुनिषा से शादी का वादा भी किया था और दबाव डाल रहा था कि वह इस्लाम धर्म अपना ले। अभिनेत्री की मां की यह बात शारीरिक हिंसा के साथ ही शीजान के और लड़कियों के साथ संबंध रखने की तरफ भी इशारा कर रही है। तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान खान के साथ – साथ उनके पूरे परिवार वालो पर भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शीजान खान का परिवार तुनिषा पर काबू पाना चाहता था। शीजान की मां तुनिषा को परेशान करती थी।
Edit By Deshhit News