फैंस ने कहा कि- भाभीजी ऋषभ भैया का एक्सीडेंट हो गया। एक फैंस ने लिखा कि- Get well soon #RP दूसरे फैंस ने लिखा कि- हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं, लेकिन भाभी को भाई की फीलिंग्स समझ नहीं आ रही है।
नई दिल्ली: आज सुबह 5:15 पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत का देहरादून में भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोटे आई है। उनका पैर फैक्चर हो गया है। यहां तक की डॉक्टर ने उनको सर्जरी करने के लिए बोला है। पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसे लेकर वह खूब ट्रोल हो रही है। उर्वशी को ट्रोल कोई और नहीं कर रहा है। बल्कि उनके खुद के फैंस ही उनको ट्रोल कर रहे है।
बेहद खूबसूरत लगने के बाद भी उर्वशी हो रही है ट्रोल

दरअसल, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में उर्वशी रौतेला ने अपना श्रृंगार कुछ इस कदर किया है कि जिसमें व्हाइट आउटफिट, व्हाइट ईयरिंग्स, व्हाइट मांग टीका, व्हाइट बिंदी, और तो और ड्रेस भी व्हाइट। इस सभी चीजो का श्रृंगार करके उर्वशी रौतेला किसी परी से कम नही लग रही है। आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला इतना सारा श्रृंगार करने के बाद भी, इतनी खूबसूरत फोटो शेयर लगने के बाद भी उर्वशी ट्रोल हो रही है।
आज फोटो पोस्ट करना उर्वशी को पड़ा भारी

दरसल, उर्वशी रौतेला ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर आज ही शेयर की है और आज ही एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटित हुई है। जिससे सारे लोग काफी ज्याद दुखी है। इस घटना का शिकार ऋषभ पंत हुए है। ऋषभ पंत एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। आपको बता दें कि, ऋषभ पंत अपनी कार से अकेले नई दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। तभी सुबह 5.15 बजे उनकी कार नारसन बॉर्डर पर रेलिंग से टकरा गई। जिससे कार मे आग पकड़ ली। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने ऋषभ पंत को अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उनके पैर में फ्रैक्चर होने की संभावना जताई है। इसी दुर्घटना को लेकर सब लोग परेशान है। इसी के बीच उर्वशी रौतेला ने अपनी फोटो शेयर कर दी। इसी बात लेकर उर्वशी रौतेला को उनके फैंस ट्रोल कर रहे है। शायद उर्वशी को फोटो शेयर करने की टाइमिंग गलत हो गई है।
तुम्हारी वजह से ऋषभ पंत का ये हाल हुआ है – फैंस

उर्वशी रौतेला के फैंस ने ट्रोल करते हुए लिखा कि- ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है, और ये इंस्टाग्राम में लगी पड़ी है। दूसरे ने लिखा कि- यार ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ है। फैंस ने कहा कि- भाभीजी ऋषभ भैया का एक्सीडेंट हो गया। एक फैंस ने लिखा कि- Get well soon #RP दूसरे फैंस ने लिखा कि- हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं, लेकिन भाभी को भाई की फीलिंग्स समझ नहीं आ रही है। एक यूजर ने तो ये लिख दिया कि- तुम्हारी वजह से ऋषभ पंत का ये हाल हुआ है।
Edit By Deshhit News