नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में परेशानियों का सामने कर रहे हैं। कुछ समय से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर अब उन पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं। उन्होंने अपनी एक बेहद ही करीबी महिला को खो दिया हैं। जिसकी फोटो सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया हैं।

दरअसल, बीती रात को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होनें जानकारी दी है कि उनकी एक करीबी महिला जिनका नाम अद्दू है, अब वो इस दुनिया में नहीं रही। उन्होंने एक महिला की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही कैप्सन में लिखा है कि- ‘मेरी प्यारी अद्दू, उस प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, जो आपने मुझे दिया है। जब मैं बड़ा हो रहा था। आपके लिए बहुत सारा प्यार, रेस्ट इन पीस माय डियर अद्दू।’ सलमान खान के कैप्शन को पढ़कर साफ पता लग रहा है कि अद्दू अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। जिससे अभिनेता को बहुत दुख हो रहा है।

बता दें कि इस पोस्ट को देखने के बाद सलमान खान के फैंस परेशान हो गए है। बहुत से लोग कॉमेंट्स सेक्शन में कई तरह के सवाल कर है।सलमान खान ने जिस अंदाज में इस महिला को श्रद्धांजलि दी है और उनके लिए पोस्ट साझा किया हैं। उसको लेकर यह सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि- सलमान खान का इस महिला से क्या रिश्ता है? आखिर यह महिला कौन है? अद्दू आखिर है कौन?

वहीं कुछ फैंस का कहना है कि यह सलमान खान की केयर टेकर थी लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कि अद्दू कौन थीं, क्योंकि सलमान खान या उनके परिवार की ओर से किसी भी प्राकर का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं।
Bollywood, Bollywood latest news, bollywood movie, bollywood news, deshhit news, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan salman khan, Salman Khan, salman khan all song, Salman Khan and Pooja Hegde, Salman Khan and Pooja Hegde ki movie, salman khan kee addoo ka hua nidhan, salman khan ki movie, salman khan new movie 2023, salman khan new song