सलमान खान की अद्दू का हुआ निधन, आखिर क्या रिश्ता है इस महिला से भाईजान का ?

03 May, 2023
Employee
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में परेशानियों का सामने कर रहे हैं। कुछ समय से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर अब उन पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं। उन्होंने अपनी एक बेहद ही करीबी महिला को खो दिया हैं। जिसकी फोटो सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया हैं।

ये भी पढ़े: जिया खान केस से बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने क्यों किया था सलमान खान को मैसेज, क्या है सलमान से कनेक्शन !

Salman Khan:सलमान खान पर टूटा दुखों का पहाड़,अभिनेता के करीबी का निधन, शोक  में डूबे भाईजान ने दी श्रद्धांजलि - Salman Khan Paid Condolence After Death  Of Women Named Addu On ...
File photo

दरअसल, बीती रात को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होनें जानकारी दी है कि उनकी एक करीबी महिला जिनका नाम अद्दू है, अब वो इस दुनिया में नहीं रही। उन्होंने एक महिला की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही कैप्सन में लिखा है कि- ‘मेरी प्यारी अद्दू, उस प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, जो आपने मुझे दिया है। जब मैं बड़ा हो रहा था। आपके लिए बहुत सारा प्यार, रेस्ट इन पीस माय डियर अद्दू।’ सलमान खान के कैप्शन को पढ़कर साफ पता लग रहा है कि अद्दू अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। जिससे अभिनेता को बहुत दुख हो रहा है।

File photo

बता दें कि इस पोस्ट को देखने के बाद सलमान खान के फैंस परेशान हो गए है। बहुत से लोग कॉमेंट्स सेक्शन में कई तरह के सवाल कर है।सलमान खान ने जिस अंदाज में इस महिला को श्रद्धांजलि दी है और उनके लिए पोस्ट साझा किया हैं। उसको लेकर यह सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि- सलमान खान का इस महिला से क्या रिश्ता है? आखिर यह महिला कौन है? अद्दू आखिर है कौन?

सलमान खान पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी महिला के निधन से गम मे डूबे  भाईजान
File photo

वहीं कुछ फैंस का कहना है कि यह सलमान खान की केयर टेकर थी लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कि अद्दू कौन थीं, क्योंकि सलमान खान या उनके परिवार की ओर से किसी भी प्राकर का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं। 

BollywoodBollywood latest newsbollywood moviebollywood newsdeshhit newsKisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan salman khanSalman Khansalman khan all songSalman Khan and Pooja HegdeSalman Khan and Pooja Hegde ki moviesalman khan kee addoo ka hua nidhansalman khan ki moviesalman khan new movie 2023salman khan new song

News
More stories
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बोली शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- बहुत शर्म की बात है कि अभी तक महिला एवं बाल विकास मंत्री इस मामले में शांत बैठा !
%d bloggers like this: