नई दिल्ली: फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवार्ड 2023 अपने नाम किया लेकिन क्या आपको पता है कि ऑस्कर अवार्ड फक्शन में जाने के लिए RRR की टीम की एंट्री फ्री नहीं थी। इंटरनेशन अवार्ड फक्शन में जाने के लिए राजामौली ने करोड़ो रुपये खर्च किए थे।

ऑस्कर में जाने के लिए एक व्यक्ति की टिकट 20.6 लाख थी। अपनी टीम को ऑस्कर का हिस्सा बनाने के लिए राजामौली ने 1.44 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बता दें, केवल और केवल नाटू- नाटू गाने के कंपोजर, राइटर और उनकी पत्नी की टिकट्स फ्री थे।

फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म Elephant Whisper शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला था। इसी के साथ भारत में अब तक 7 ऑस्कर अवार्ड आ चुके हैं।
deshhit news, Entertainment latest news, Entertainment news, Naatu Naatu Song, oscar award 2023, Oscar award function mai jaane ke liye rajamouli ne kitne crore rupar kharch kiye the, Rajamouli, RRR |
Edit By Deshhit News