नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ब्लॉक बस्टर रही। अब लोगों को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बहुत बेसब्री से इंतजार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर एक्टर के जन्मदिन पर जारी होगा। जी हां, 8 अप्रैल को अपना 41वां बर्थडे मानने के साथ -साथ अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2 द रूल’ का टीजर भी रिलीज करेंगे।

बता दें कि हाल ही में आंध्र प्रदेश में मोस्ट अवेटेड ‘पुष्पा 2’ का ऑफिशियल टीजर शूट किया गया है। ‘पुष्पा 2’ के ऑफिशियल टीजर में 3 मिनट का एक कॉन्सेप्ट वीडियो होगा, जिसमें एक हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होगा।

इस फिल्म की पहली झलक के वीडियो में अल्लू अर्जुन के फैंस को खास सरप्राइज मिल सकता हैं। ‘पुष्पा 2’ को मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म का पहला पार्ट, पुष्पा द राइज 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने टिट्युलर किरदार पुष्पा राज का रोल प्ले किया था। साथ ही इसके लिए अल्लू ने अपने जबरदस्त मेकओवर से ऑडियंस को भी हैरान कर दिया था। पुष्पा फिल्म के बाद अल्लू देश के सबसे ज्यादा डिमांडिंग पैन इंडियन स्टार बन गए हैं। फिल्म का डायलॉग मैं झुकेगा नहीं साला का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोला था।
8 April, Allu Arjun, Allu Arjun Birthday, deshhit news, pushpa, Pushpa 2 ka teaser kab release kiya jayega, Pushpa 2 movie kab release hogi, Pushpa movie kab release hui thi, Pushpa: The Rise kab relaese hui thi, Pushpa: The Rise kab Release hui thi, Pushpa: The rule kab release hogi
Edit By Deshhit News