राहुल गाँधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा, प्रियंका गांधी ने लिखा – मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे !

23 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 2019 मानहानि मामले में राहुल गांधी पर आज फैसला सुनाया गया। फैसले में राहुल गांधी को दोषी मानते हुए कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई। यह सजा IPC के सेक्शन 504 के तहत है। जिसका मतलब, जो कोई भी किसी व्यक्ति को उकसाने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करें, इरादतन या यह जानते हुए कि इस प्रकार की उकसाहट उस व्यक्ति को लोकशांति भंग करने, या अन्य अपराध का कारण हो सकती है। इसके लिए दो साल की सजा या आर्थिक दंड का प्रावधान है। फिलहाल, राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद ही बेल मिल गई। मामले पर राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि मेरा बयान राजनीतिक था। मैंने एक राजनीतिक नेता की हैसियत से बयान दिया था। उन्होंने कहा कि करप्शन पर बोलना मेरी जिम्मेदारी है और मैंने अपना फर्ज निभाया है। राहुल ने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा, मुझे कोर्ट की दया नहीं चाहिए। बता दें कि सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी करार दिया था।

ये भी पढ़े: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा – जब से भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ है, तब से भारत एक हिंदू राष्ट्र ही है !

सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन – राहुल गांधी का ट्वीट

सच्चाई ही मेरा धर्म है, दोषी ठहराए जाने के बाद राहूल गांधी का बयान | Truth  is my religion, Rahul Gandhi's statement after conviction | सच्चाई ही मेरा  धर्म है, दोषी ठहराए

फैसला आने के बाद दिल्ली लौटते समय राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी। हिंदी में ट्वीट करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी के विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।

सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे – प्रियंका गांधी

भारत समाचार | Bharat Samachar on Twitter: "दिल्ली ➡️कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट ➡️राहुल गांधी की आवाज को दबाने की  कोशिश-प्रियंका ...

वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।’

सजा को किया जाएगा चैलेंज – दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया को दी धमकी, कहा- कांग्रेस की  सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं - Digvijay Singh threatened to Panchayat  Minister Mahendra ...

इसके अलावा राहुल गांधी की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अब तो मोदी जी का नाम लेने से मानहानि हो जाती है। यह भी बड़ा चिंताजनक विषय है। ऐसे हालात क्यों पैदा कर दिए कि किसी भी मोदी का नाम ले लो तो उस पर मानहानि हो जाती है। सजा को चैलेंज किया जाएगा।’

क्या है मानहानि मामला?

Modi Ji, your karma awaits you', tweets Rahul Gandhi after PM slanders his  father

राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनके उस बयान को लेकर दर्ज किया गया था। जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

BHARTIYE JANTA PARTYBJPCongressdeshhit newsDigvijay SinghKiss mamle mai Rahul Gandhi ko 2 saal ki saja sunayi gayi haikiya hai Rahul Gandhi ka maanhaani mamlaModi SernamePriyanka GandhiRahul GandhiRahul Gandhi ka maanhaani mamla kab ka hai

Edit By Deshhit News

News
More stories
ऑस्कर अवार्ड फक्शन में जाने के लिए राजामौली ने किए थे करोड़ो रुपये खर्च !
%d bloggers like this: