राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना !

23 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज 2019 मानहानि मामले में राहुल गाँधी को दो साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद राहुल गांधी को तुंरत बेल भी मिल गई। जिसके बाद कांग्रेस ने जज बदलने की बात कही। कांग्रेस का कहना है कि हमें पता था कि फैसला ऐसा ही आएगा क्योंकि सूरत के जज कई बार बदले गए थे। बता दें, राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनके उस बयान को लेकर दर्ज किया गया था। जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। बीते गुरुवार को गुजरात की सूरत जिला अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मामले में दोषी ठहराया था। राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दोषी करार दिया गया था। राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी नेता की भिन्न – भिन्न प्रतिक्रिया सामने आई।

ये भी पढ़े: राहुल गाँधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा, प्रियंका गांधी ने लिखा – मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे !

सजा के बाद राहुल गाँधी ने क्या कहा ?

सच्चाई ही मेरा धर्म है, दोषी ठहराए जाने के बाद राहूल गांधी का बयान | Truth  is my religion, Rahul Gandhi's statement after conviction | सच्चाई ही मेरा  धर्म है, दोषी ठहराए

सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि राहुल गांधी ने कोर्ट में क्या कहा? राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में कोर्ट में माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा बयान राजनीतिक था। राहुल गांधी ने अदालत में कहा कि मैंने एक राजनीतिक नेता की हैसियत से बयान दिया था। उन्होंने कहा कि करप्शन पर बोलना मेरी जिम्मेदारी है और मैंने अपना फर्ज निभाया है। राहुल ने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा, मुझे कोर्ट की दया नहीं चाहिए। अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन मेरा धर्म, सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।’ को ट्वीट किया।

प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?

भारत समाचार | Bharat Samachar on Twitter: "दिल्ली ➡️कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट ➡️राहुल गांधी की आवाज को दबाने की  कोशिश-प्रियंका ...

वहीं, इस मामले पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”

सूरत कोर्ट के फैसले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

Mallikarjun Kharge Elected New Congress President, First Non-Gandhi Chief  In 24 Years - मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 137 साल पुरानी  पार्टी का 24 साल बाद पहला गैर-गांधी ...

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राहुल की सजा पर कहा, “कायर, तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की मांग कर रहे हैं।  राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ED, पुलिस भेजती है। राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम हायर कोर्ट में अपील करेंगे।”  

राहुल गाँधी को मानहानि मामले पर सजा मिलने पर जयराम रमेश ने क्या कहा ?

congress in support of surgical strike modi govt jairam ramesh tweeted this  after digvijay singhs statement amh | सर्जिकल स्ट्राइक के समर्थन में  कांग्रेस! दिग्विजय सिंह के बयान से झाड़ा ...

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये न्यू इंडिया है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे। राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं।

राहुल गांधी की सजा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal Appeals To The Center - In Any Case,  There Should Be 10th And 12th Board Examinations | दिल्ली: मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल की केंद्र से अपील- हर हाल

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।” वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का भी कुछ यही कहना है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को कुचलना चाहती है। साथ ही कहा कि मौजूदा हालात इमरजेंसी से भी ज्यादा खतरनाक हैं।  

महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांंधी को सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने पर कहा….

Jammu Kashmir Mahbuba Mufti Said Delimitation Is BJPs Agenda This Party Is  Busy Destroying Every Institution | Ahbuba Mufti Firne On BJP: महबूबा मुफ्ती  ने कहा डिलिमिटेशन बीजेपी का है एजेंडा, हर

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “अब यह बात केवल मुसलमानों की नहीं है। इस समय जिन लोगों को जेल में डाला जा रहा है, उनमें मुसलमान नहीं हैं। मनीष सिसोदिया मुस्लिम नहीं हैं, शरद पवार के लोग जेल में हैं, संजय राउत जेल में थे। अब वे राहुल गांधी के पीछे पड़े हैं।” महबूबा ने कहा, “इसलिए, यह अब केवल मुसलमानों की बात नहीं है। हां, लेकिन पहला निशाना मुसलमान ही हैं। अब बात ‘बीजेपी बनाम सब’ होने वाली है। जो भी उनका विरोध करता है, उनसे असहमति जताने की कोशिश करता है, वे उसके पीछे पड़ जाते हैं।” 

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर कहा….

जन्मदिन विशेषः रविशंकर प्रसाद का ऐसा रहा छात्रनेता से लेकर कैबिनेट मंत्री  बनने तक का सफर - law minister ravi shankar prasad birthday

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कानून ने अपना काम किया है। राहुल गांधी देश को बदनाम करते हैं। क्या कांग्रेस को कोर्ट पर भरोसा नहीं है। राहुल गांधी ने मोदी सरनेम का अपमान किया है। राहुल विदेश जाकर नफरत के बीज बोते हैं। चुनाव हार गए तो कहते हैं देश के लोकतंत्र पर खतरा है। राहुल गांधी किसी का भी अपमान करेंगे तो कानूनी कार्रवाई तो होगी। कानून ने अपना काम किया है। देश में आगे भी कानून का राज ही चलेगा। देश की बदनामी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राहुल गांधी का काम भारत तोड़ो का प्रतीक है – सुधांशु त्रिवेदी

सम्मान:भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी 50 प्रवक्ताओं की सूची में अव्वल, जानें कौन  किस पायदान पर - Sudhanshu Trivedi Of Bjp Tops The List Of Exchange4media  Top 50 Party Spokespersons ...

वहीं, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी ने एक समुदाय को अपमानित करने का काम किया है। राहुल गांधी का काम भारत तोड़ो का प्रतीक है। उन्होंने लीगली भी आधार खो दिया है।

राहुल गांधी जो भी बोलते हैं, आजकल उससे सिर्फ नुकसान ही होता है – केंद्रीय कानून मंत्री

Law Minister Kiren Rijiju On Court Working Know All About Court | Kiren  Rijiju: कानून मंत्री ने अदालतों के काम पर उठाए सवाल, कहा- जब न्यायपालिका  भटक जाती है तो...

केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है और उनके बयानों के कारण ही कांग्रेस पार्टी भी डूब रही है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं, आजकल उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनके बयान से उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है लेकिन ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है।

AAM ADMI PARTYAAPArvind KejriwalBHARTIYE JANTA PARTYBJP leader Ravi Shankar PrasadBJP leader Sudhanshu TrivediCongressCongress General Secretary Jairam RameshCongress President Mallikarjun Khargedeshhit newsMaanhaani mamla kiya haiModi Sername par rahul gandhi ne kiya kaha thaPDP President Mehbooba MuftiPriyanka GandhiRahul GandhiRahul Gandhi ko Kiss mamle mai 2 saal ki saja mili haiUnion Law Minister Kiren Rijiju

Edit By Deshhit News

News
More stories
राहुल गाँधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा, प्रियंका गांधी ने लिखा - मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे !
%d bloggers like this: