नई दिल्ली: आज बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का 36 वां जन्मदिन है। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च को ही 1987 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। अपने 17 साल के करियर में कंगना ने करीब 36 मुवी में काम किया है। अपने फिल्मी करियर से अभिनेत्री ने करोड़ो की कमाई की है। पंगा गर्ल करीब 96 करोड़ रुपये की मालकीन है। कंगना साल में करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं।

अभिनेत्री की महीने की कमाई लगभग एक करोड़ रुपये से ज्यादा की होती है। इसके अलावा कंगना ब्रांड एंडोर्समेंट, मॉडलिंग से भी मोटी कमाई करती हैं। एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कंगना 3-3.5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। कंगना एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली अभिनेत्री हैं। फिल्म थलाइवी के लिए कंगना ने 24 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

अभिनेत्री का मुंबई में आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 15.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मुंबई के पाली हिल्स में कंगना ने तीन मंजिला बिल्डिंग भी खरीदी है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। कंगना ने मनाली में भी 30 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है, कंगना दुनिया की कुछ सबसे महंगी कारों की मालकिन है। जिसमें मर्सिडीज बेंज GLE क्लास SUV है। उनकी कार की कीमत लगभग 1.25 करोड़ तक है।
bollywood news, deshhit news, Entertainment news, Kangana Ranaut Birthaday Today
Edit By Deshhit News