नई दिल्ली: 9 जनवरी को हर वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। प्रवासी भारतीय का मतलब – जो लोग भारत छोड़कर विश्व के दूसरे देशों में जा बसे हैं। उन्हें प्रवासी भारतीय कहते हैं । इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आये थे। इस दिवस को मनाने की शुरुआत सन् 2003 से हुई थी। प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर हम आपको एक ऐसी खबर बताएंगे। जो हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर देगी। भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह अमेरिका में पहली सिख महिला जज बन गई हैं। मोनिका सिंह ने शुक्रवार को टेक्सास में लॉ नंबर 4 में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 20 वर्षों से एक परीक्षण वकील के तौर पर मोनिका स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई नागरिक अधिकार संगठनों में शामिल रही हैं।
ये भी पढ़े: मां- बाप ने पार की हैवानियत की हदें, पिता ने अपनी ही 7 साल की बेटी के साथ किया रेप।

भारतीय मूल की मोनिका सिंह ने शपथ समारोह में अपने इस मुकाम पर काफी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैं एच-टाउन (ह्यूस्टन) का प्रतिनिधित्व करती हूं, इसलिए मैं आज इसके लिए खुश हूं। इसी के साथ इस मौके पर पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश, भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश रवि सैंडिल ने समारोह की अध्यक्षता के अवसर पर कहा कि “सिख समुदाय के लिए यह वास्तव में एक बड़ा क्षण है।” उन्होंने कहा कि मोनिका अब केवल सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी महिलाओं के लिए एक अंबेजडर की तरह हैं। बता दें,अंबेजडर अपनी कंपनी और उसके ब्रांड को मार्केट में रिप्रेजेंट करता है

अमेरिका में अनुमानित 500,000 सिख हैं, जिनमें से 20,000 सिख ह्यूस्टन क्षेत्र में रहते हैं। मोनिका सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका चले गए थे। मोनिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण ह्यूस्टन में हुआ था और अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलेयर में रहती हैं।
#Pravasi Bhartiya Divas #Indian-origin woman Manpreet Monica Singh becomes first US judge #Manpreet Monica Singh #Bhartiyemul ki mahila Manpreet Monica Singh bani pehli Americi judge #America mai Bhartiyemul ki pehli mahila judge kon hai #America mai Bhartiyemul ki pehli mahila judge kon thi #Bhartiyemul ke pehla americi judge kon hai #Bhartiyemul ke pehla americi judge kon tha # 2023 mai bhartiyemul ki pehli mahila Manpreet Monica Singh bani Americi Judge #Deshhit News
Edit By Deshhit News