नई दिल्ली: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगी है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट का ऑर्डर आया है कि देश के लोग पीएम की शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं ले सकते। इससे देश स्तब्ध है। लोकतंत्र में जानकारी मांगने की आजादी होनी चाहिए। किसी का भी अनपढ़ होना, कोई गुनाह या पाप नहीं है। देश में गरीबी की वजह से बहुत लोगों को शिक्षा नहीं मिल पाती। मैंने यह जानकारी क्यों मांगी, 75 सालों में देश उस तरह तरक्की नहीं कर पाया। जैसी करनी चाहिए। देश तेजी से तरक्की करना चाहता है। इसी के साथ केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या किसी प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए। बता दें, केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
AAP निचले स्तर की राजनीति कर रही है-सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि AAP निचले स्तर की राजनीति कर रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि घोटाले में सिसोदिया के अलावा AAP के दूसरे नेता भी शामिल हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि डिग्री की आड़ में केजरीवाल भ्रष्टाचार छिपाना चाहते हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो चीज पब्लिक डोमेन में है, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर है, उसे मांगने के लिए कोर्ट में जाना अदालत का समय बर्बाद करना है।
केजरीवाल राजनैतिक दृष्टि से भ्रष्टत्म और नैतिक दृष्टि से निम्नतम स्तर पर आ गए हैं – सुधांशु त्रिवेदी

इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने मामले पर गुजरात हाईकोर्ट का आदेश भी पढ़ा और कहा कि आप ने न सिर्फ अदालत का वक्त जाया करने और संवैधानिक उपकरणों का दुरुपयोग करने के लिए ऐसा किया है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने अद्भुत पॉलिसी दी थी, एक बोतल के बदले एक बोतल फ्री। उन्होंने कहा कि दिल्ली सबसे ज्यादा फ्री की रेवड़ी बेवड़ों को मिली थी। एक पव्वे के बदले एक पव्वा फ्री। त्रिवेदी ने कहा जब आदमी ज्यादा पी लेता है तो मानसिक संतुलन खो देता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ऐसा ही कुछ अरविंद केजरीवाल के साथ हो गया है। वो पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनैतिक दृष्टि से भ्रष्टत्म और नैतिक दृष्टि से निम्नतम स्तर पर आ गए हैं।
केजरीवाल बहुत और सयाने है – सुधांशु त्रिवेदी

इतना ही नहीं, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये बहुत चतुर और सयाने हैं। ये पढ़े हैं लेकिन लिखे नहीं हैं। वे किसी फाइल पर साइन नहीं करते। लिखते कुछ नहीं हैं। अपने पास कोई विभाग नहीं रखते, सत्येंद्र जैन से साइन करवाएंगे, मनीष सिसोदिया से साइन करवाएंगे पर लिखेंगे नहीं, सिर्फ पढ़ेंगे।
क्यों कही थी अरविंद केजरीवाल ने पीएम के पढ़े- लिखे न होने की बात

बता दें, पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है क्योंकि कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को कोई भी बेवकूफ बना देगा। केजरीवाल ने आगे कहा था कि ‘‘मेरे दो शानदार मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। एक सतेन्द्र जैन हैं जिन्होंने दिल्ली की बिजली मुफ्त की, इलाज, दवाइयां मुफ्त कर दिया और मोहल्ला क्लिनिक बनाए। प्रधानमंत्री ने उन्हें जेल में डाल दिया”। “दूसरे मनीष सिसोदिया हैं, जिन्होंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को भी जेल में भेज दिया।” केजरीवाल ने मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा, ‘‘जिस दिन सिसोदिया को जेल में भेजा गया, उस दिन मुझे लगा कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे तो होने चाहिए। यदि पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। अगर प्रधानमंत्री देशभक्त होते तो वह यह नहीं सोचते कि मनीष सिसोदिया किस पार्टी का है। वह सिसोदिया को देश का शिक्षा मंत्री बना देते।” इसके अलावा केजरीवाल ने नोटबंदी पर भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री से किसी ने कहा कि नोटबंदी कर दो और इससे भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा लेकिन नोटबंदी से न भ्रष्टाचार खत्म हुआ और न ही आतंकवाद खत्म हुआ। कोविड-19 संकट के दौरान लोगों से थाली बजाने की अपील करने के लिए भी मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस खत्म करने के लिए आपसे घंटी बजवाई। क्या इससे कोरोना वायरस खत्म होगा? इसलिए भी मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना चाहिए।” उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी फिल्मों में एक गुंडा, एक ईमानदार इंस्पेक्टर को बुलाता था। मेज पर बंदूक और पैसे रख कर कहता था कि पैसे ले लो वरना गोली मार कर हत्या कर देंगे। भाजपा ने भी यही धंधा चला रखा है। मोदी जी कहते हैं कि भाजपा में आकर भ्रष्टाचार करो या फिर जेल जाओ।”
मोदी हटाओ, देश बचाओ के चिपकवाए गए थे पोस्टर

बता दें, आप पार्टी ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताते हुए “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के पोस्टर छपवाकर देश के कई राज्यों में चिपकवाए थे। आप नेता ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पर भी यह पोस्टर चिपकाए थे। इसके पलटवार में बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल को हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर दिल्ली में चिपकवाए थे।
Edit By Deshhit News