कार्तिक आर्यन ने मां के ठीक होने पर लीखा भावुक पोस्ट, कहा-‘कैंसर’ ने हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की !

06 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर ही अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। एक्टर आए-दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पर फैंस को देते रहते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने अपने कठिन समय में अपनी मां के कैंसर के बारे में लिखा है।

ये भी पढ़े: सच हुईं गोविंदा की मां की भविष्यवाणियां, अपनी और कृष्णा अभिषेक की मां की मौत की भविष्यवाणी कर चुकी थी, बड़ी बेटी की 4 माह की उम्र में हो गई थी मौत !

Kartik Aaryan:कार्तिक आर्यन की मां ने जीती कैंसर से जंग, एक्टर ने साझा किया  भावुक पोस्ट - Kartik Aaryan Shared An Emotional Post For Mother Mala Tiwari  Won Fight Against Breast Cancer -
File photo

दरअसल, कार्तिक आर्यन की मां बीते काफी वक्त से कैंसर से जूछ रही थी। अब उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीत लीया है। इसके बारे में ही एक्टर ने पोस्ट शेयर किया है। कार्तिक ने मां के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्सन में लिखा है कि- “कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग C – ‘कैंसर’ चुपके से हमारे घर में घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की!

कार्तिक आर्यन की मां माला ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट शेयर कर बोले  एक्टर- हम हताश और निराश थे, लेकिन मेरी मॉम... - kartik aaryan mother mala  tiwari defeat ...
File photo

हम हताश और निराश से परे बेबस थे! लेकिन इससे भयंकर सैनिक – माई मॉम की इच्छाशक्ति, लचीलापन और कभी हार न मानने वाले रवैये के लिए धन्यवाद। हम बड़े C – ‘साहस’ की ओर मुड़े और अपनी पूरी ताकत के साथ मार्च किया और अंधेरे को जीत लिया लेकिन युद्ध जीतना तय था! अंततः इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है! ” Super Hero Cancer Warrior.

कार्तिक आर्यन को Kiss करता देख रोने लगी थीं मां, कहा- मैं मुंह काला करा रहा  हूं... - Kartik Aaryan Reveals When His Mom Cried Watching Him Kiss On  Screen - Entertainment
File photo

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन इससे पहले भी अपने मां के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। उस वीडियो एक्टर अपनी मां के कैंसर के बारे में बातें करते नजर आए थे। वीडियो में मां को लेकर बातें करते हुए कार्तिक काफी इमोशनल हो गए थे। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कार्तिक आर्यन की मां को ब्रेस्ट कैंसर था।

Bollywoodbollywood coupleBollywood latest newsbollywoodweddingdeshhit newsKartik AaryanKartik Aaryan ki maaKartik Aaryan ki maa ko hua cancerKartik Aaryan ki maa tik ho gy cancer seKartik Aaryan latest NewsKartik aaryan moviesKartik aaryan newsKartik Aaryan Updated News

News
More stories
बिना शादी किए इलियाना डिक्रूज के पेट में बेबी ने शुरु किया डांस पार्टी, एक्ट्रेस की उड़ गई नींद !