नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर ही अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। एक्टर आए-दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पर फैंस को देते रहते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने अपने कठिन समय में अपनी मां के कैंसर के बारे में लिखा है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन की मां बीते काफी वक्त से कैंसर से जूछ रही थी। अब उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीत लीया है। इसके बारे में ही एक्टर ने पोस्ट शेयर किया है। कार्तिक ने मां के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्सन में लिखा है कि- “कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग C – ‘कैंसर’ चुपके से हमारे घर में घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की!
हम हताश और निराश से परे बेबस थे! लेकिन इससे भयंकर सैनिक – माई मॉम की इच्छाशक्ति, लचीलापन और कभी हार न मानने वाले रवैये के लिए धन्यवाद। हम बड़े C – ‘साहस’ की ओर मुड़े और अपनी पूरी ताकत के साथ मार्च किया और अंधेरे को जीत लिया लेकिन युद्ध जीतना तय था! अंततः इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है! ” Super Hero Cancer Warrior.
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन इससे पहले भी अपने मां के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। उस वीडियो एक्टर अपनी मां के कैंसर के बारे में बातें करते नजर आए थे। वीडियो में मां को लेकर बातें करते हुए कार्तिक काफी इमोशनल हो गए थे। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कार्तिक आर्यन की मां को ब्रेस्ट कैंसर था।
Bollywood, bollywood couple, Bollywood latest news, bollywoodwedding, deshhit news, Kartik Aaryan, Kartik Aaryan ki maa, Kartik Aaryan ki maa ko hua cancer, Kartik Aaryan ki maa tik ho gy cancer se, Kartik Aaryan latest News, Kartik aaryan movies, Kartik aaryan news, Kartik Aaryan Updated News