नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था। प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बिना शादी के मां बनने को लेकर भी ट्रोलिंग का सामना करती हुई नजर आई थी। लोग जानना चाहते हैं कि इलियाना के बच्चे का पिता कौन है लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

फैंस अब भी लगातार होने वाले बच्चे के पिता के बारे में जानने को बेताब हैं, लेकिन इलियाना ने किसी की बात का कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि इन सबसे दूर वह अपनी प्रेग्नेंसी के खास पलों को एन्जॉय कर रही हैं और अपने फैंस के लिए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ अब इलियाना को नींद नहीं आ रही है। जी हां, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े स्वीट मोमेंट्स शेयर किए हैं और साथ ही साथ अपनी बेबी बंप की फोटो भी शेयर किया है। इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो शेयर किया है। जिसमें वह अपने बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही थीं।

इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ उन्होंने अपना बेबी किक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा है कि- “जब आप नींद लेना चाहते हैं, लेकिन बेबी आपके पेट में डांस पार्टी करने का फैसला करता है”।

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इलियाना डिक्रूज एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन वो अलग हो गए है। जिसके बाद इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ रिश्ते में हैं।