बिना शादी किए इलियाना डिक्रूज के पेट में बेबी ने शुरु किया डांस पार्टी, एक्ट्रेस की उड़ गई नींद !

06 May, 2023
Employee
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था। प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बिना शादी के मां बनने को लेकर भी ट्रोलिंग का सामना करती हुई नजर आई थी। लोग जानना चाहते हैं कि इलियाना के बच्चे का पिता कौन है लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

ये भी पढ़े: सच हुईं गोविंदा की मां की भविष्यवाणियां, अपनी और कृष्णा अभिषेक की मां की मौत की भविष्यवाणी कर चुकी थी, बड़ी बेटी की 4 माह की उम्र में हो गई थी मौत !

Ileana D'Cruz को हुई प्रेग्नेंसी क्रेविंग, बहन बनाकर लाई स्वादिष्ट केक,  शेयर की Photo - Republic Bharat

फैंस अब भी लगातार होने वाले बच्चे के पिता के बारे में जानने को बेताब हैं, लेकिन इलियाना ने किसी की बात का कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि इन सबसे दूर वह अपनी प्रेग्नेंसी के खास पलों को एन्जॉय कर रही हैं और अपने फैंस के लिए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

Exciting News Actress Ileana D#8217;Cruz Announces Pregnancy on Instagram -  Actress, Ileana Dcruz, Pregnancy, Sab Gazab, Unfair Lovely |

वहीं दूसरी तरफ अब इलियाना को नींद नहीं आ रही है। जी हां, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े स्वीट मोमेंट्स शेयर किए हैं और साथ ही साथ अपनी बेबी बंप की फोटो भी शेयर किया है। इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो शेयर किया है। जिसमें वह अपने बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही थीं।

प्रेंगनेंट इलियाना हुई परेशान, पूरी रात पेट के अंदर बच्चे ने मारी लात; बिना  शादी के बनेंगी मां

इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ उन्होंने अपना बेबी किक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा है कि-  “जब आप नींद लेना चाहते हैं, लेकिन बेबी आपके पेट में डांस पार्टी करने का फैसला करता है”।

Ileana D'Cruz beauty secrets : इलियाना डिक्रूज की नेचुरल ब्यूटी के आगे हर  मेकअप है फेल, 35 की उम्र में भी नहीं दिखती हैं खूबसूरत

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इलियाना डिक्रूज एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन वो अलग हो गए है। जिसके बाद इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ रिश्ते में हैं।

News
More stories
सच हुईं गोविंदा की मां की भविष्यवाणियां, अपनी और कृष्णा अभिषेक की मां की मौत की भविष्यवाणी कर चुकी थी, बड़ी बेटी की 4 माह की उम्र में हो गई थी मौत !
%d bloggers like this: