नई दिल्ली: हर मुस्कराते चेहरे के पीछे कोई ना कोई दर्द छिपा रहता है। एक ऐसा ही मुस्कराता चेहरा बॉलीवुड के सबसे बड़े कॉमेडी सुपरस्टार जाने वाले गोविंदा अरुण अहुजा उर्फ गोविंदा कि कहानी भी कुछ ऐसी ही है। एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले गोविंदा कि जिंदगी में कई ऐसे राज हैं। बात करे रियल लाइफ के बारे में तो ज्यादातर लोग यही जानते है कि गोविंदा के दो बच्चे है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि गोविंदा के दो नहीं बल्कि तीन बच्चे थे।

इस बात का खुलास खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यूं के दौरान किया था। जिसको सुनकर शायद आप भी आश्चर्य हो जाएगें। ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि टीना गोविंदा की बड़ी बेटी है लेकिन हम आपको बता दें कि टीना से पहले गोविंदा की बड़ी बेटी भी थी। जिसके जन्म के बाद 4 महीने की उम्र में डेथ हो गई थी। कहा जाता है कि वह प्रीमेच्योर बेबी थी।

दरअसल, गोविंदा का कहना है कि मां ने जो भी भविष्यवाणियां की है, वो हमेशा से ही सच साबित हुई है। उनका कहना था कि जब मैं 17 साल का था तब एक दिन मां ने मुझ से कहा था कि 4 साल के बाद तुम्हारा जीवन बदल जाएगा और जब इस बात को 4 साल हो गए तब मैंने पहली फिल्म साइन कर दी। उसके बाद लगभग तीन महीने के बाद मैंने एक के बाद एक 49 फिल्में साइन कर डाली थी। जैसा कि मां ने कहा था कि तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी और मेरी जिंदगी बदल गई।

इसके अलावा गोविंदा का ये भी कहना है कि जब मेरी मां प्रोग्राम में जाती थी तो हमारी देखभाल पदमा दीदी (कृष्णा अभिषेक की मां) करती थीं। एक दिन मेरी मां ने अपनी और पदमा दीदी यानी कृष्णा अभिषेक की मां की मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। मां का कहना था कि पदमा दीदी की मौत एक बेटी को जन्म देने के बाद हो जाएगी। पदमा दीदी को कैंसर था और आरती (कृष्णा की बहन) उनके पेट में थी। उसके बाद उनकी मौत हो गई।

उसके तीन महीने बाद मां की भी मौत हो गई जैसा कि उनका कहना था। बता दें जब गोविंदा फिल्म हीरो नंबर वन की शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी मां की मौत हुई थी। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि टीना गोविंदा की बड़ी बेटी है लेकिन हम आपको बता दें कि टीना से पहले गोविंदा की बड़ी बेटी भी थी। जिसके जन्म के बाद 4 महीने की उम्र में डेथ हो गई थी। कहा जाता है कि वह प्रीमेच्योर बेबी थी।
Bollywood, bollywood actor, bollywood couple, Bollywood latest news, bollywood movie, bollywood news, Bollywood Updated News, bollywoodwedding, deshhit news, Govinda, Govinda all family, Govinda all movie, Govinda all song, Govinda family, Govinda ke kitne baccha hai, Govinda ki beti kaun hai, Govinda ki maa ne Govinda se kya bola tha, Govinda ki movie, Govinda ki wife kaun hai, Govinda wife name, Sunita Ahuja, Sunita Ahuja kaun hai, Sunita Ahuja kis ki wife hai