नई दिल्ली: बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म “किसी की भाई किसी की जान” को ऑडियंस से मिल रहे प्यार को एन्जॉय कर रहे है। ऐसे तो सलमान खान के बारे में आप बहुत कुछ जानते होगें लेकिन ये शायद ही आप जानते होगें कि एक समय ऐसा था जब सलमान खान अपने ही पिता सलीम खान को दुश्मन समझने लगे थे।

दरअसल, सलीम खान और सुशीला चरक की शादी साल 1964 में हुई थी। शादी के बाद सुशीला चरक ने अपना नाम बदलकर सलमा खान कर लिया। शादी के बाद उनके 4 बच्चे हुए और सलमान खान अपने भाई बहनो में सबसे बड़े है। इन चार बच्चों के रहते हुए भी सलीम ने उन दिनों बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली हेलेन से साल 1981 में दूसरी शादी कर ली। उस समय सलमान लगभग 16 साल के थे।

सलीम के ऐसा करने से उनके परिवार वाले काफी गुस्से में आ गए थे क्योंकि सलमी ने इस बारे में किसी को भी जानकारी नही दी थी और न ही सलमा को तलाक दिया था। बिना तलाक के ही दूसरी शादी कर ली। जब सलमा को दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वो डिप्रेशन में चली गई थी। जिसे देख सलमान खान को बहुत बुरा लगता था और दुखी हो जाते थे।

जिस पिता से एक्टर कुछ समय पहले तक बहुत प्यार करते थे उससे थोड़ी ही देर बाद उन्हें अपना दुश्मन समझने लगे। जिसकी वजह से वो अपने पिता से ही महीनों तक बात नही किए। सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करते है, ऐसे में वो उन्हें दुख और तकलीफ में नहीं देख सकते थे लेकिन जब मेरे पापा दूसरी शादी करके आए थे तब मेरी मां बहुत दुखी रहती थी।

वो रोज शाम को उनका इंतजार करती थी। ये सब देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता था और दुख भी होता था। आगे कहा कि एक दिन पापा ने हमें बैठाकर बहुत ही प्यार से शादी होने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो मुझसे और फैमिली से बहुत प्यार करते हैं और साथ हमेशा साथ रहना चाहते हैं।

हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे सलमान खान और पूरी फैमलि समझने लगे थे। उनकी पूरी फैमिली का हेलेन के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। सभी हेलेन का सम्मान करते हैं।