नई दिल्ली: मध्यप्रदेश से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला और खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पर दिन दहाड़े ही एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मारकार हत्या कर दी गई है। मृतकों के परिजन की सिसकियों के साथ ही पूरा गांव मातम में डूबा रहा। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
ये भी पढ़े: U.P: मटन कबाब अच्छा नहीं लगा तो, ग्राहक ने गोली मारकर दुकानदार की कर दी हत्या !

दरअसल, पूरा मामला मध्यप्रदेश में मुरैना के लेपा गांव का है। जहां पर शुक्रवार को सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लेपा गांव में पिछले 10 साल से 2 परिवारों के बीच रंजिश चल रही है। इसके चलते ही शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी और इस फायरिंग में ही एक पूरे परिवार का घर उजड़ गया। मृतकों में पिता-पुत्र समेत 3 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 3 लोग घायल भी हुए है।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद शुक्रवार की शाम को शवों को लेकर गांव पहुंची लेकिन आक्रोशित परिजन ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों की मांग थी कि उन्हें लाइसेंसी बंदूक दी जाएं और आरोपियों के घर तोड़े जाएं। साथ ही पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके बाद पुलिस ने शवों को एम्बुलेंस में रखकर गांव के स्कूल में ही रात गुजारी।

इस दौरान पुलिस ने परिजन को मनाने का काफी प्रयास किया। फिर जाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। परिजनो को कुछ देर के लिए ही शवों को देखने की इजाजत मिली। शवों को एम्बुलेंस में ही श्मशान घाट ले जाया गया। शनिवार को श्मशान घाट में एक साथ ही छह चिता को जलाया गया जिसे देखक वहां खड़ा हर शख्स की रुह काप गई। मृतकों के परिजन की सिसकियों के साथ ही पूरा गांव मातम में डूबा हुआ है।

फायरिंग के बाद से ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। हर गली में रिजर्व फोर्स के जवान तैनात हैं। फिलहाल, पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
6 logo ki goli maar kar hatya, deshhit news, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh crime, madhya pradesh crime news, Madhya Pradesh latest crime news, madhya pradesh news, morena, morena accident news, Morena crime, Morena crime news, Morena latest crime news, Morena me 6 logo ki goli maar kar hatya, Morena me ek saath jali 6 chitaen