आरोपित ने बताया कि वो लिव इन पार्टनर दिव्या से रोज के झगड़ों से परेशान था और उससे छुटकारा पाना चाहता था। इसलिए उसे कुल्लू ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
नई दिल्ली: जिस दिन श्रद्धाहत्याकांड हुआ था। उसी दिन गाजियाबाद में एक और हत्याकांड हुआ था। गाजियाबाद के वसुंधरा के भोपुरा में गाड़ी सर्विस का गैराज चलाने वाले रमन ने अपनी लिव इन पार्टनर दिव्या की हत्या कर दी और शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। ये घटना 18 मई 2022 को घटित हुई थी। पूरे 7 महीने के बाद यह मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपित रमन को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु में 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर ही सात लोगों की मौत।

चुन्नी से गला दबाकर की हत्या

आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 18 मई 2022 को लिव इन पार्टनर दिव्या को घुमाने के बहाने शिमला ले गया था और वहां जाने के बाद कुन्नौर जाने वाले रास्ते पर सुनसान इलाके में दिव्या का गला चुनी से दबा कर हत्या कर दी फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए पहाड़ी से नीचे फेंक दिया।
लड़ाई-झगड़ा बताया, हत्या का कारण
आरोपित ने बताया कि वो लिव इन पार्टनर दिव्या से रोज के झगड़ों से परेशान था और उससे छुटकारा पाना चाहता था। इसलिए उसे कुल्लू ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
परिजन को गुमराह करने के लिए आरोपित ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज
आपको बता दें कि, कूल्लू से वापस आने के बाद पुलिस और दिव्या के परिजनों को गुमराह करने के लिए उसने झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। मृतक और आरोपित की एक दो साल की बेटी भी है। आरोपित अपनी दो साल की बेटी को भी लेकर पुलिस स्टेशन जाता था और वहां मगरमच्छ के आसूं बहाता था। जिससे उसका खुलासा ना हो सकें।
पुलिस की लापरवाही आई सामने

मृतक के परिजनों के मुताबिक, दिव्या के लापता होने पर 22 मई को इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाय आरोपित की तहरीर पर गुमशुदगी लिख ली। बाद में पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, 26 मई को दिव्या का शव बरामद किया गया था और उसके कपड़ों, फोटो व अन्य माध्यमों से उसकी सही पहचान हुई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Edit By Deshhit News