नई दिल्ली: शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में उत्तर -प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पीएम और सीएम की इस मुलाकात में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया। बता दें, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात में आगामी जी 20 सम्मेलन को लेकर बातचीत की गई है।
ये भी पढ़े: 2016 में नीरज चोपड़ा ने दिखाई थी दुनिया को अपनी पहली झलक, आज हो गए 25 साल के।
पीएम और मुख्यमंत्री की मुलाकात का कारण?

शनिवार को हुई इस मुलाकात में पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ जी-20 की बैठक को लेकर चर्चा की। बता दें, प्रधानमंत्री की कोशिश है कि जिन राज्यों में जी-20 की बैठक हो, तो वहां की संस्कृति और पर्यटन स्थलों से प्रतिनिधियों को रूबरू कराया जाए। इसके अलावा, सीएम योगी से प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों का भी अपडेट जाना। इसके अलावा, दोनों के बीच चुनाव पर चर्चा हुई। बता दें कि योगी आदित्यनाथ की टीम यूपी में विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए दौरे पर थी। टीम ने लौट कर सात लाख करोड़ से अधिक के निवेश की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी। इस पर भी पीएम मोदी से चर्चा हुई? वहीं देश और प्रदेश में एक बार फिर कोविड संक्रमण के खतरे के बीच हुई इस मुलाकात में कोरोना पर नियंत्रण लगाने पर भी चर्चा की गई?
मुलाकात में रखा गया कोविड प्रोटोकाल का ध्यान

इस मुलाकात में पीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रोटोकाल का बेहद ध्यान रखा। जब सीएम योगी और पीएम मोदी बातचीत के लिए बैठे तो दोनों के बीच दो गज की दूरी भी थी। कोरोना से बचाव के लिए पीएम मोदी ने यह मंत्री भी दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दो गज दूरी और मास्क है जरूरी। कोरोना की दहशत के बीच पीएम मोदी और सीएम योगी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए देश और प्रदेश के लोगों को संदेश भी दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और उचित दूरी बनाए रखना बहुत आवश्यक है।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

CM Yogi Adityanath
सीएम योगी ने पीएम से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी!
Edit By Deshhit News