‘The Kashmir Files’ मूवी रिलीज के बाद बॉलीवुड के सारे पाप धुल गए: कंगना रानौत

15 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ड कश्मीर फाइलस रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में हैं. जहाँ कुछ लोग फिल्म देखकर इमोशनल हो गयें वहीं कुछ ने इसे प्रोपेगंडा बताया. इनसब के बिच, अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाली कंगना रानौत ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा की यह फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए. कंगना ने फिल्म के टीम को बधाई दिया और कहा की यह फिल्म बनाकर इन्होने बॉलीवुड के सारे पाप धो दिए हैं. इसीके साथ, कंगना ने बॉलीवुड के हस्तियों को फिल्म प्रमोट करने को कहा. आप भी देखिये ये विडियो. 

इससे पहले, कंगना ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक स्टोरी भी डाली थी.

इसे भी पढ़ेंशाहरुख खान ने अपनी नई ओटीटी ऐप SRK+की घोषणा की

बता दें, फिल्म एक कश्मीरी पंडित और उनके परिवार से संबंधित है जिन्हें बेघर कर दिया जाता है। फिल्म 1990 में कश्मीर में कट्टर इस्लामवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और उसके बाद कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और मृणाल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी.

https://youtu.be/Zi1G3tLgOM4
News
More stories
Runway 34 teaser: इस साल ईद पर सलमान खान नहीं बल्कि अजय देवगन मचाएंगे तहलका