मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों से 25 जुलाई से शुरू हो सकती है, कांवड़ यात्रा

07 Jul, 2021
Share on :

सूत्रो के अनुसार; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि 25 जुलाई से परंपरागत कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही हैं. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है.उत्तराखंड में इस साल भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित करने का ऐलान किया गया है, परंंतु इस पर मुख्यमंत्री योगी जी का कहना है कि उत्तराखंंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी से फोन पर बात हो गई है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के रूख के देखते हुए उत्तराखंंड मेंं भी कावड यात्रा से प्रतिबंंध हट सकता है.कोविड प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित राज्यों से संवाद कर यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. मंगलवार पूर्वाह्न पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा को लेकर सात राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठक हुई, जिसमें यूपी व हिप्र के अफसरों ने प्रत्यक्ष जबकि अन्य राज्यों के अफसरों ने आनलाइन के जरिए बैठक में हिस्सा लिया. सहगल ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए विस्तृत रूप रेखा जल्द ही तैयार की जाएगी. सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 30 जून को कांवड़ यात्रा स्थगित रखने के आदेश किए थे. बैठक में इस आदेश को कड़ाई से लागू करने और संबंधित राज्यों से अपेक्षा की गई की वे कांवड़ यात्रा हत्तोसाहित करने के लिए प्रचार प्रसार करें. योगी सरकार हर साल कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम करती रही है. इसके लिए उन्हें जगह-जगह पानी, आराम की सुविधा के साथ ही उनके स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा आदि भी की जाती है.

News
More stories
पंद्रह लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार