नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक पर स्थित एक चार मंजिला इमारत में आज शाम करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दोपहिया वाहन शोरूम से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे भवन में फैल गई।
घटना की जानकारी:
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।
नुकसान का आकलन:
अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, आग से इमारत और उसमें मौजूद दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।
आग लगने का कारण:
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना:
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इमारत से धुआं उठते हुए देखा और तुरंत दमकल को सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को भी डर लगने लगा था।
विनोद रस्तोगी