चारधाम यात्रा: सुव्यवस्थित और सुगम बनाने की दिशा में प्राधिकरण की चर्चा

19 May, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, उत्तराखंड: प्रदेश में चारधाम समेत कावड़ और पूर्णागिरी जैसी धार्मिक यात्राओं को सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सरकार ने एक प्राधिकरण गठित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में इस प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा की।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया:
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने इस प्राधिकरण को लेकर कहा कि जब कोई परिकल्पना, खाका सामने आएगा, तभी उसपर विचार किया जाएगा।

बाइट: शीशपाल सिंह बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता

उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि वर्तमान में बीकेटीसी और टूरिज्म विभाग क्यों अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने की आवश्यकता है, ताकि चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके।

शुभम कोटनाला

News
More stories
उत्तरकाशी: नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक पर कड़ी सजा की मांग