नई दिल्ली: आज यूपी एसटीएफ की टीम ने उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया। असद उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक था। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की गई थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। आज करीब डेढ़ महीने बाद असद और यूपी एसटीएफ के बीच में मुठभेड़ में वो मारा गया। इस मुठभेड़ में शूटर गुलाम भी ढेर गया है। जबकि दो आरोपियों को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेक कर चुकी है। प्रयागराज में असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम, की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके अलावा असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने खुशी जताई है।
असद का एनकाउंटर करने पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जमकर तारीफ करी

असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने UP एसटीएफ टीम के साथ-साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर एक अहम बैठक बुलाई है। वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस एनकाउंटर के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उमेश और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।
असद एनकांउटर पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया – नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी असद के एनकांउटर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। गिरिराज सिंह ने कहा- “कानून व्यवस्था की स्थिति को देखना हो, या फिर आम लोग खुद को किस तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं, इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।” उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने एनकाउंटर पर कहा, “मैं इसके लिए प्रदेश की सरकार को बधाई दूंगा।मुख्यमंत्री योगी ने सदन में बोला था कि प्रदेश के गुंडों और माफियाओं को खत्म कर देंगे। मैं इसके लिए टीम को भी बधाई देता हूं।”
अब जाकर इंसाफ हुआ है – उमेश पाल की पत्नी

प्रयागराज में असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं एनकाउंटर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। अब जाकर इंसाफ हुआ है। पुलिस ने हमारे साथ बहुत सहयोग किया।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पहली बार चर्चा में आया था असद अहमद

बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद अहमद पहली बार चर्चा में आया था। इससे पहले उसके खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं था, लेकिन घटना के बाद वो मोस्ट वांटेड बन गया था। एक तरह से इसे क्राइम की दुनिया में असद की आधिकारिक एंट्री मान सकते हैं। असद गैंगस्टर अतीक अहमद का तीसरा बेटा था और अतीक के जेल जाने के बाद से वहीं गिरोह को संभाल रहा था क्योंकि उसके दो बड़े भाई पहले से ही जेल में बंद हैं। असद के दो छोटे भाई भी है जो कि अभी नाबालिग हैं। असद लखनऊ से बैठकर पूरे गैंग को चलाता था।
दो भाइयों और पिता के जेल में बंद होने के बाद गिरोह चलाने की जिम्मेदारी असद के कंधों पर आ गई थी

असद के कंधों पर गैंग की जिम्मेदारी उमर के जेल जाने के बाद आई। उमर अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है। उमर 2018 लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण के मामले में चर्चा में आया था। बताया जाता है कि मोहित का अपहरण किए जाने के बाद उसे देवरिया जेल ले जाया गया था जहां अतीक अहमद बंद था। अतीक का दूसरा बेटा अली भी पूर्वांचल और प्रयागराज में क्राइम की दुनिया का चर्चित नाम है। अली पर भी हत्या के प्रयास और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। अली भी फिलहाल जेल में बंद है। दो भाइयों और पिता के जेल में बंद होने के बाद गिरोह चलाने की पूरी जिम्मेदारी असद के कंधों पर आ गई थी।
विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता था असद
असद को लेकर जहां तक जानकारी है कि वो 12वीं पास था। आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था लेकिन पिता अतीक अहमद का क्राइम रिकॉर्ड उसके आड़े आ रहा था। जिसकी वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ था। जिसके बाद असद बाहर नहीं जा सका।गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल पर पहले बम से हमला किया गया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को उमेश पाल के घर के सामने अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें असद को साफतौर पर देखा गया था। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड का गवाह था।
Asad encounter, deshhit news, Keshav Prasad Maurya, Kon Tha Asad Ahmad, Union Minister Giriraj Singh, uttar pradesh cm yogi adityanath, Uttar Pradesh Minister Sanjay Nishad