असद एनकाउंटर पर अधिकारियों की तारीफ करते नजर आए योगी आदित्यनाथ, अब जाकर हमें इंसाफ मिला है- उमेशपाल की पत्नी !

13 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज यूपी एसटीएफ की टीम ने उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया। असद उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक था। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की गई थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। आज करीब डेढ़ महीने बाद असद और यूपी एसटीएफ के बीच में मुठभेड़ में वो मारा गया। इस मुठभेड़ में शूटर गुलाम भी ढेर गया है। जबकि दो आरोपियों को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेक कर चुकी है। प्रयागराज में असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम, की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके अलावा असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने खुशी जताई है।

ये भी पढ़े: कल दिल्ली में विपक्षी दलों की मुलाकात पर बोले अनुराग ठाकुर, कहा- महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन होगा !

असद का एनकाउंटर करने पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जमकर तारीफ करी

Asad Ahmed Encounter Encounter Operation Led By DSP Navendu And DSP Vimal |  Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर किसके नेतृत्व में  हुआ? यूपी STF ने दी जानकारी

असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने UP एसटीएफ टीम के साथ-साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर एक अहम बैठक बुलाई है। वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस एनकाउंटर के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उमेश और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

असद एनकांउटर पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया – नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर,  शूटर गुलाम भी मारा गया - Atiq Ahmed son asad wanted in Umesh Pal murder  case killed

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी असद के एनकांउटर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। गिरिराज सिंह ने कहा- “कानून व्यवस्था की स्थिति को देखना हो, या फिर आम लोग खुद को किस तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं, इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।” उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने एनकाउंटर पर कहा, “मैं इसके लिए प्रदेश की सरकार को बधाई दूंगा।मुख्यमंत्री योगी ने सदन में बोला था कि प्रदेश के गुंडों और माफियाओं को खत्म कर देंगे। मैं इसके लिए टीम को भी बधाई देता हूं।”

अब जाकर इंसाफ हुआ है – उमेश पाल की पत्नी

Umesh Pal की पत्नी जया पाल को महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उठने लगी  आवाज, voices are being raised to make umesh pals wife jaya pal the mayors  candidate

प्रयागराज में असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं एनकाउंटर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। अब जाकर इंसाफ हुआ है। पुलिस ने हमारे साथ बहुत सहयोग किया।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पहली बार चर्चा में आया था असद अहमद

Umesh Pal Murder Update: इंटरनेशनल हो गई उमेश पाल हत्याकांड की जांच, शूटरों  की तलाश में 13 राज्यों में फैले 150 से ज़्यादा पुलिस अफसर

बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद अहमद पहली बार चर्चा में आया था। इससे पहले उसके खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं था, लेकिन घटना के बाद वो मोस्ट वांटेड बन गया था। एक तरह से इसे क्राइम की दुनिया में असद की आधिकारिक एंट्री मान सकते हैं। असद गैंगस्टर अतीक अहमद का तीसरा बेटा था और अतीक के जेल जाने के बाद से वहीं गिरोह को संभाल रहा था क्योंकि उसके दो बड़े भाई पहले से ही जेल में बंद हैं। असद के दो छोटे भाई भी है जो कि अभी नाबालिग हैं। असद लखनऊ से बैठकर पूरे गैंग को चलाता था।

दो भाइयों और पिता के जेल में बंद होने के बाद गिरोह चलाने की जिम्मेदारी असद के कंधों पर आ गई थी

बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही बुरी तरह टूट गया माफिया अतीक अहमद,  फूट-फूटकर रोने लगा

असद के कंधों पर गैंग की जिम्मेदारी उमर के जेल जाने के बाद आई। उमर अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है। उमर 2018 लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण के मामले में चर्चा में आया था। बताया जाता है कि मोहित का अपहरण किए जाने के बाद उसे देवरिया जेल ले जाया गया था जहां अतीक अहमद बंद था। अतीक का दूसरा बेटा अली भी पूर्वांचल और प्रयागराज में क्राइम की दुनिया का चर्चित नाम है। अली पर भी हत्या के प्रयास और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। अली भी फिलहाल जेल में बंद है। दो भाइयों और पिता के जेल में बंद होने के बाद गिरोह चलाने की पूरी जिम्मेदारी असद के कंधों पर आ गई थी।

विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता था असद

असद को लेकर जहां तक जानकारी है कि वो 12वीं पास था। आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था लेकिन पिता अतीक अहमद का क्राइम रिकॉर्ड उसके आड़े आ रहा था। जिसकी वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ था। जिसके बाद असद बाहर नहीं जा सका।गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल पर पहले बम से हमला किया गया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को उमेश पाल के घर के सामने अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें असद को साफतौर पर देखा गया था। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड का गवाह था।

Asad encounterdeshhit newsKeshav Prasad MauryaKon Tha Asad AhmadUnion Minister Giriraj Singhuttar pradesh cm yogi adityanathUttar Pradesh Minister Sanjay Nishad

News
More stories
कल दिल्ली में विपक्षी दलों की मुलाकात पर बोले अनुराग ठाकुर, कहा- महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन होगा !
%d bloggers like this: