कल दिल्ली में विपक्षी दलों की मुलाकात पर बोले अनुराग ठाकुर, कहा- महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन होगा !

13 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: अपने दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दौरे के दूसरे दिन यानि कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से मुलाकात की। इस बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारी अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है। अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा था कि “विपक्ष को एकजुट करने के लिए ये ऐतिहासिक कदम है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है। हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है। हम उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे।”बता दें, नीतीश कुमार की यह मुलाकात अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर की गई। इस मुलाकात के जरिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की गई। विपक्षी दलों की इस मुलाकात को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है।

ये भी पढ़े: राहुल गाँधी के सिर से नहीं हट रहे संकट के बादल, एक और मामले में मानहानि का केस दर्ज !

भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है – अनुराग ठाकुर

बिहार में फिर भ्रष्टाचार, गुंडाराज और जंगलराज का बोलबाला, नीतीश कुमार से  त्रस्त हैं वहां के लोग: अनुराग ठाकुर, union minister anurag thakur on bihar  chief minister ...

विपक्षी दलों की इस मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन होगा। ” भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है। 2014 और 2019 में भी यही ठगबंधन बना था लेकिन कुछ नहीं हो पाया क्योंकि जनता जानती है कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार में डूबे हैं। दूसरी ओर इनका मुकाबला नरेंद्र मोदी से है, जिनकी 22 साल की CM से PM तक की राजनीति ईमानदार, साफ रही है।”

यह लोग जनता को ठगने के लिए ठगबंधन बना रहे हैं – अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur said Pegasus is in Rahul Gandhi mind asked What is the agenda  of Congress "पेगासस उनके दिमाग में है", राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर ने किया  पलटवार, पूछा- कांग्रेस का

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार कभी भी छुपता नहीं है। जनता इनकी नीतियों को जानती है, इनके पास न कोई विजन है, न नीतियां हैं और न ही कोई नेतृत्व है और न ही साफ नियत है। यह लोग जनता को ठगने के लिए ठगबंधन बना रहे हैं और जब नियत में ही खोट हो तो जनता कभी भी वोट नहीं देती है। जनता इनके कारनामों को जानती है। 

BHARTIYE JANTA PARTYBihar Chief Minister Nitish KumarBJPCongressdeshhit newsRahul GandhiUnion Minister Anurag Thakur

News
More stories
राहुल गाँधी के सिर से नहीं हट रहे संकट के बादल, एक और मामले में मानहानि का केस दर्ज !
%d bloggers like this: