नई दिल्ली: आज दोपहर 4 बजे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह उत्तर -प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। वह वहां उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोलेंगे, बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट सहित कई बड़ी महिला पहलवान ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है लेकिन इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ी बात कही है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आपको बता दें, खेल मंत्रालय चाहता है कि बृजभूषण इस्तीफा दें, लेकिन बृजभूषण ने अपने पद से हटने से इंकार कर दिया है। खेल मंत्रालय जांच समिति गठित करने की की तैयारी में है तो बृजभूषण ने 22 जनवरी को कुश्ती संघ की बैठक बुला ली है। इसी के साथ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनके समर्थन में भी लगातार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना हूं और अगर मैंने अपना मुंह खोल दिया तो सुनामी आ जाएगी। ‘मैं जांच के लिए तैयार हूं, जिससे चाहे जांच करा लें, मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया जा रहा है, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है, पार्टी का वफादार हूं,’ उन्होंने यही कही कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। वहीं, दूसरी तरफ आज भी पिछले दो दिनों की तरह जंतर- मंतर पर खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं।

आपको बता दें, बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। आज हम आपके सामने उनसे जुड़े कई विवादों का खुलासा करते हैं।
राज ठाकरे को अयोध्या न जाने की सलाह देने पर आए थे चर्चा में

महिला पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोप से पहले बृजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे के विरोध को लेकर चर्चा में आए थे। तब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या स्थित रामलाला के दर्शन करने आने की बात कही थी लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के सांसद ने उनका जबरदस्त विरोध किया था। उन्होंने राज ठाकरे को अयोध्या नहीं आने तक की सलाह दी थी।
युवा पहलवान को मारा था थप्पड़

रांची में वह एक थप्पड़ कांड को लेकर भी चर्चा में रहे थे। तब उन्होंने रांची में हो रहे राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान आपा खो दिया था। इसके बाद स्टेज पर ही उन्होंने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
हिजाब को लेकर दिया था विवादित बयान

कर्नाटका में हिजाब को लेकर विवाद टिप्पणी देते हुए बृजभूषण शरण ने कहा था कि यह हिजाब तालिबानीयों की विचारधारा है। यह आतंकवादियों की विचारधारा है।
कांग्रेस पार्टी को लेकर दिया था विवादित बयान

24 जून 2018 को भूषण ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस आतंकवादी पैदा करती है और आतंकवाद को बढ़ावा देती है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफ़ुद्दीन सोज पर पलटवार किया था। वह ओवैसी, आजम खान समेत तमाम नेताओं को लेकर वो तीखे बयान दे चुके हैं।
Edit By Deshhit News